
MS Dhoni IPL 2024: कप्तानी छोड़ी.. लेकिन धोनी के कंधों पर इससे भी बड़ी जिम्मेदारी, इन 3 दिग्गजों पर भी तगड़ा दबाव
AajTak
MS Dhoni IPL 2024: आईपीएल से पहले CSK ने बड़ा उलटफेर किया, अब महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे कप्तानी करेंगे. वहीं इस आईपीएल में अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत पर भी दबाव बढ़ गया है.
दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 17वां सीजन शुक्रवार (22 मार्च) से शुरू हो रहा है. लेकिन ओपनिंंग मैच से पहले आईपीएल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. दरअसल, इस सीजन के शुरुआती मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हट गए हैं, अब ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी संभालेंगे. इसका ऐलान चेन्नई सुपर किंग्स ने भी सोशल मीडिया पर किया.
बहरहाल, 22 मार्च को उद्घाटन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. सीजन शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलें चल रही थीं. लेकिन उन्होंने कप्तानी से हटने का फैसला किया.
Thala Shows us the Rutu! 🦁💛#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/eKaUgq2Hwu
धोनी पर कप्तानी से हटने के बाद एक अलग तरह का दबाव रहेगा. वहीं, इस आईपीएल में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत पर भी अलग तरह का प्रेशर रहेगा. 16 साल में टूर्नामेंट का एक भी खिताब नहीं जीत पाने की विराट कोहली की कसक के अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने का दर्द सुर्खियों में रहा है. 42 साल के महेंद्र सिंह धोनी के वारिस माने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भयावह कार दुर्घटना में जीवनदान पाकर मैदान पर लौट रहे हैं. उन्हें अपना पुराना रंग दिखाना होगा.
अब तक अपने बिंदास मुंबइया अंदाज के पीछे दर्द छिपाने वाले रोहित आईपीएल के मैदान पर उतरने के लिए आतुर हैं, लेकिन इस बार वह कप्तान नहीं होंगे. दर्शकों के चहेते 'हिटमैन' रोहित बल्ले से अपना भड़ास निकालने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए बेताब होंगे.
विराट कोहली 16 साल से आईपीएल खिताब के इंतजार में हैं. एक ही टीम के लिए शुरू से खेल रहे आईपीएल के इकलौते खिलाड़ी कोहली का जुनून उनकी टीम के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (WPL) खिताब हासिल किया है.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.