![Most Expensive Medicine: दुनिया की सबसे महंगी दवा है Zolgensma, Spinal Muscular Atrophy में होती है इस्तेमाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/15/873343-zolgensma.jpg)
Most Expensive Medicine: दुनिया की सबसे महंगी दवा है Zolgensma, Spinal Muscular Atrophy में होती है इस्तेमाल
Zee News
क्या आपको पता है कि दुनिया की महंगी दवा कौन सी है और किस बीमारी में काम आती है. आप इस दवा की जानकर आश्चर्य से भर उठेंगे.
नई दिल्ली: दुनिया में बीमार कोई भी नहीं होना चाहता. फिर भी अक्सर बीमारियां लोगों को घेर लेती हैं. जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य में गिरावट के साथ ही घर की जमापूंजी से भी हाथ धोना पड़ता है. अब तक माना जाता रहा है कि कैंसर-हार्ट जैसी बीमारियां सबसे महंगी होती हैं. जिनके इलाज में लोगों को लाखों रुपये खर्च करने पड़ जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी दवा कौन सी है, जिसका खर्च लाखों नहीं करोड़ों रुपये है. आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी दवा के बारे में बताते हैं.More Related News