Monsoon ने दी राजस्थान में दस्तक, जानिए कैसा रहेगा आज के मौसम का मिजाज
Zee News
दिल्ली को मॉनसून की फुहारों के लिए अभी इंतजार करना होगा. मौसम विभाग (IMD) ने मॉनसूनी हवाओं के 27 जून तक दिल्ली पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में गुजरात, दक्षिण राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.
नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम मॉनसून राजस्थान (Rajasthan) में दाखिल हो चुका है. जयपुर मौसम विभाग ने पुष्टि करते हुए कहा है कि इसने 18 जून को दक्षिण पूर्वी राजस्थान होते हुए प्रदेश में एंट्री की. विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मॉनसून के दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. मौसम विभाग (IMD) के हालिया पूर्वानुमान के मुताबिक आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, गोवा, तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.More Related News