Mohammed Siraj T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह का बेहतरीन विकल्प होंगे मोहम्मद सिराज, ये पांच चीजें बनाती हैं खास
AajTak
जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. अब फैन्स की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बुमराह की जगह किस प्लेयर को स्क्वॉड में शामिल किया जाता है. देखा जाए तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकता है. सिराज का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है और वह लय में दिखाई दिए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत से पहले ही पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग चुका है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिलता है. वैसे एक बात तो साफ है कि किसी तेज गेंदबाज को ही टीम में शामिल किए जाएगा.
अब बुमराह का स्थान लेने के लिए मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज रेस में हैं. लेकिन देखा जाए तो मोहम्मद सिराज को लेना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद हो सकता है. तेज गेंदबाज सिराज का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है और वह लय में दिखाई दिए हैं. आइए जानते हैं उन पांच बातों के बारे में जो सिराज का दावा मजूबत करती है.
1. गाबा में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच हराकर जब भारतीय टीम ने इतिहास रचा था, तब सिराज ही हीरो बनकर उबरे थे. उन्होंने दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर कर दिया था. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टी20 मैच तो नहीं खेला, लेकिन उसी की जमीन पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 13 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया की पिचें उछाल वाली और तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाती हैं. ऐसे में सिराज
2. मैदान पर रहता है पॉजिटिव माइंडसेट: सिराज मैदान पर अपने व्यवहार में आक्रामकता भी बनाए रखते हैं, जो टीम में जोश लाने का काम करती है. यदि बुमराह के बाहर होने के बाद अब वर्ल्ड कप में सिराज को मौका दिया जाता है तो उनकी आक्रामकता भारतीय टीम के काम आ सकती है. सिराज की तरह ही विराट कोहली भी मैदान पर ऊर्जा से भरपूर रहते हैं. ऐसे में दोनों की जोडड़ी कमाल कर सकती है. सिराज का करियर विराट कोहली की कप्तानी में ही परवान चढ़ा है. किंग कोहली ने सिराज का हमेशा उत्साह बढ़ाया है. कोहली की कप्तानी में सिराज ने 8 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उनके नाम 23 विकेट दर्ज हैं.
3. पावरप्ले में बेहतर बॉलिंग: मोहम्मद सिराज पावप्ले में काफी घातक बॉलर साबित होते आए हैं. अबतक टी20 क्रिकेट में मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में 60 पारियों में कुल 636 गेंदें फेंकी हैं. इस दौरान उन्होंने 8.45 की इकोनॉमी रेट के साथ 22 विकेट लिए हैं. यानी कि जब बल्लेबाज शुरुआती छह ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग का प्रयास करते हैं, उस दौरान सिराज का 8.45 का इकोनॉमी रेट लाजवाब कहा जा सकता है.