Mossad Spy: सीरिया के कुछ हिस्सों में असद शासन के पतन ने बातचीत के लिए नए अवसर पैदा किए हैं. ऐसे में मोसाद निदेशक डेविड बार्निया सहित इजरायली अधिकारी सीधे तौर पर सीरिया से बातचीत में शामिल हो गए हैं. आखिर क्या मामला है?
ISI in Bangladesh: बांग्लादेश में एक बार फिर पाकिस्तान की ढाका तक घुसपैठ हो रही है. 1971 से पहले पाकिस्तान जिन इलाकों में एक्टिव था, वहां ISI एक बार फिर से सक्रिय होने का प्लान बना रही है. ये भारत के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.