!['Mehul Choksi अब भी भारतीय नागरिक', भारत ने Dominica की कोर्ट में दिया एफिडेविट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/847449-mehul-choksi.jpg)
'Mehul Choksi अब भी भारतीय नागरिक', भारत ने Dominica की कोर्ट में दिया एफिडेविट
Zee News
पीएनबी धोखाधड़ी केस के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत (India) ने अपना नागरिक बताया है. डोमिनिका (Dominica) की कोर्ट में दाखिल एफिडेविट में भारत ने कहा कि चोकसी गलती से अपनी इंडियन सिटीजनशिप त्यागने का दावा कर रहा है.
डोमिनिका: पीएनबी धोखाधड़ी केस के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत (India) ने अपना नागरिक बताया है. डोमिनिका (Dominica) की कोर्ट में दाखिल एफिडेविट में भारत ने कहा कि चोकसी गलती से अपनी इंडियन सिटीजनशिप त्यागने का दावा कर रहा है. इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है. भारत (India) की ओर से 8 जून को डोमिनिका की कोर्ट में एफिडेविट सौंपा गया था. इस एफिडेविट में भारत ने कहा कि मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) अभी भी एक भारतीय नागरिक है. भारत ने कहा कि चोकसी ने इंडियन सिटिजनशिप त्यागने की घोषणा की थी लेकिन गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी 2019 को उसकी इस घोषणा को खारिज कर दिया था.More Related News