Maharashtra में 'म्याऊं-म्याऊं' की आवाज पर राजनीति, BJP विधायक पर भड़की Shiv Sena
AajTak
महाराष्ट्र में अब राजनीति म्याऊं-म्याऊं की आवाज पर हो रही है. इस आवाज को निकालने वाले बीजेपी विधायक नीतेश राणे हैं. राणे ने पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को देखकर म्याऊं-म्याऊं की आवाज निकाली थी. शिवसेना की मांग है नीतेश राणे या तो माफी मांगे या फिर उन्हें विधासभा से सस्पेंड किया जाए. नीतेश राणे ने तो माफी मांगने से इंकार कर दिया है और ये कहा कि मैं तो फिर ऐसा करूंगा. बीजेपी कह रही है कि नीतेश राणे को इस हरकत के लिए उन्हें डांट लगाई गई है पर सदन के बाहर किए आचरण के लिए किसी सदस्य को निष्कासित करना सही नहीं है. ज्यादा लंबा समय नहीं हुआ है जब कैबिनेट मंत्री नारायण राणे सीएम उद्धव ठाकरे को थप्प़ड़ मारने के बयान के लिए महाराष्ट्र में गिरफ्तार किए गए थे. अब उनके विधायक बेटे नीतेश राणे ने पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के पंगा लिया है. देखें वीडियो.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.