फिशिंग वेसल से टकराया नेवी का जहाज, 11 क्रू मेंबर रेस्क्यू, दो लापता
AajTak
गोवा से करीब 70 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में नौसेना की एक यूनिट भारतीय फिशिंग वेसल मार्थोमा से टकरा गई. इस वेसल में 13 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से 11 को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि दो अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
गोवा से करीब 70 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में नौसेना की एक यूनिट भारतीय फिशिंग वेसल मार्थोमा से टकरा गई. इस वेसल में 13 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से 11 को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि दो अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
हादसा 21 नवंबर को हुआ, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए नौसेना की टीम को तैनात किया गया. खोजबीन के लिए 6 जहाजों और विमानों को भी लगाया गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद होगी जांच
फिशिंग वेसल और नौसेना की यूनिट के बीच टक्कर क्यों हुई. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है. उम्मीद है कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद इस जांच की जाएगी. इस बीच नौसेना ने चालक दल के सदस्यों का पता लगाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है.
लापता क्रू मेंबर्स को ढूंढने की कोशिशें जारी
नौसेना की तरफ से इस हादसे की जानकारी गुरुवार रात को दी गई थी. हालांकि, अभी टक्कर की वजह पता लगाने से ज्यादा फोकस रेस्क्यू ऑपरेशन पर किया जा रहा है. दो लापता क्रू मेंबर को ढूंढने के लिए नौसेना की कई टीमें हादसे वाली जगह पर तैनात की गई हैं.
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.