दिल्ली की हवा फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में, कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI
AajTak
दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. शुक्रवार सुबह राजधानी सहित दिल्ली के अधिकांश इलाके धुंध और स्मॉग की गहरी चादर में लिपटे नजर आए और कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार हो चुका है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. शुक्रवार सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत AQI 371 था. आज सुबह राजधानी सहित दिल्ली के अधिकांश इलाके धुंध और स्मॉग की गहरी चादर में लिपटे नजर आए और कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 पार हो चुका है जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.
इसके अलावा, अधिकतर इलाकों में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' बना हुआ है. सुबह 7 बजे 24 घंटे का औसत AQI 426 के साथ जहांगीरपुरी सभी में सबसे प्रदूषित है.
विभिन्न इलाकों का एक्यूआई
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सबसे बेहतर एक्यूआई लोधी रोड का रहा जो 260 रहा.जिन इलाकों में सुबह 6 बजे तक एक्यूआई 400 के पार पहुंचा है उनमें आनंद विहार (408), बवाना (409), जहांगीरपुरी (424), मुंडका (401), नेहरू नगर (408), शादीपुर (401) और वजीरपुर (412) शामिल हैं. इनके अलावा अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 340 से 400 के बीच में रहा.
माना जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक हवा में मामूली सुधार हो सकता है. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं और ग्रैप का चौथा चरण भी लागू किया गया है.
यह भी पढ़ें: प्रदूषण से नहीं राहत, दिल्ली-NCR में 'गंभीर' हालात, यहां चेक करें आज का AQI
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.