जब दुनिया की सबसे लंबी महिला से मिली सबसे छोटी महिला, देखें PHOTOS
AajTak
Rumeysa Gelgi Meets Jyoti Amge: दुनिया की सबसे लंबी और सबसे छोटी महिला ने एक दूसरे से मुलाकात की है. लंदन में इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस मीटिंग के दौरान दोनों ने चाय पी और पिज्जा भी खाया है.
इंरटनेट पर वायरल कुछ तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इस तस्वीर ने दुनिया की सबसे लंबी महिला और सबसे छोटी महिला को एक ही फ्रेम में लाकर रख दिया है. सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है. दोनों ने लंदन के टावर ब्रिज के सामने खड़े होकर भी फोटो क्लिक कराई है.
गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेलगी (Rumeysa Gelgi) और दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे (Jyoti Amge) के फोटो और विडियो शेयर किए हैं. दोनों महिलाओं ने साथ में चाय पी है और पिज्जा भी खाया है.
दुनिया की सबसे लंबी महिला का रुमेसा गेलगी तुर्की (Turkey) की रहने वाली हैं. उनकी हाइट सात फीट से ज्यादा है. वीवर सिंड्रोम नामक एक दुर्लभ स्थिति के कारण गेलगी की हाइट 7 फीट 0.7 इंच (215.16 सेमी) तक पहुंच गई है.
गेलगी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. गेलगी के नाम सबसे लंबी जीवित महिला का खिताब है. 24 साल की गेलगी को लंबाई और वीवर सिंड्रोम के कारण ज्यादातर व्हीलचेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है. वह जेनेटिक डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं. रुमेसा गेलगी कहती हैं कि हर नुकसान आपके लिए एक फायदे में बदल सकता है, इसलिए खुद को स्वीकार करें कि आप कौन हैं. अपनी क्षमता से अवगत रहें और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.
संभल हिंसा के बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दावा किया है कि पुलिस ने गोली चलाई थी. उन्होंने ये भी कहा कि खुदाई की अफवाहों के चलते तनाव बढ़ा था. उन्होंने लोगों से अपने घरों में जाने की अपील की थी, फिर भी कुछ लोग वहां रहे थे. इमाम ने कहा कि पानी के आने के कारण लोगों में यह भ्रम पैदा हुआ कि मस्जिद में खुदाई हो रही है. पुलिस का कहना है कि वे ने गोली नहीं चलाई, लेकिन इमाम का कहना है कि पुलिस ने ही गोली चलाई थी. VIDEO