DUSU के नये अध्यक्ष बने रौनक खत्री को क्यों कहा जाता है 'मटका मैन'? NSUI से कैसे जुड़े
AajTak
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज कराई . अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर NSUI ने परचम लहराया है. वहीं उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज कराई.
DUSU Election Result 2024 Out: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (DUSU) 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज कराई . अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर NSUI ने परचम लहराया है. वहीं उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज कराई.
अध्यक्ष पद पर NSUI के लॉ स्टूडेंट और मटका मैन की उपाधि से जाने जाने जाने वाले रौनक खत्री ने विजय हासिल की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानू प्रताप जीते हैं. सचिव पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज कराई है. संयुक्त सचिव पद पर NSUI के लोकेश विजयी रहे हैं.
बता दें कि नॉर्थ कैंपस में वोटिंग की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी जो कि देर शाम तक जारी रही.15वें राउंड के बाद भी अध्यक्ष पद पर एनएयूआई के रौनक खत्री आगे चल रहे थे जोकि अंतिम राउंड में भी विजेता रहे. चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मतगणना केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी गई है. इसके लिए कुल 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि की सटीक निगरानी की जा सके और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके.
कौन है 'मटका मैन ऑफ DU'?
इस साल होने वाले DUSU चुनाव में NSUI की तरफ से 'मटका मैन ऑफ DU' कहे जाने वाले 22 वर्षीय छात्र रौनक खत्री को अध्यक्ष पद की रेस में उतारा गया था. रौनक डीयू कैंपस में 'मटका मैन ऑफ DU' के नाम से फेमस हैं. चुनावी प्रचार से लेकर धरना प्रदर्शन तक, रौनक के साथ एक मटका हमेशा दिखाई देता है.
क्यों मिला ये अनोखा नाम?
यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की रविवार को पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 सुरक्षाकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए. इस हिंसा के बाद प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
संभल हिंसा के बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दावा किया है कि पुलिस ने गोली चलाई थी. उन्होंने ये भी कहा कि खुदाई की अफवाहों के चलते तनाव बढ़ा था. उन्होंने लोगों से अपने घरों में जाने की अपील की थी, फिर भी कुछ लोग वहां रहे थे. इमाम ने कहा कि पानी के आने के कारण लोगों में यह भ्रम पैदा हुआ कि मस्जिद में खुदाई हो रही है. पुलिस का कहना है कि वे ने गोली नहीं चलाई, लेकिन इमाम का कहना है कि पुलिस ने ही गोली चलाई थी. VIDEO