Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एकनाथ शिंदे को फिर से शिवसेना विधायक दल का नेता चुना. शिवसेना विधायकों ने मांग की कि एकनाथ शिंदे को फिर से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एकनाथ शिंदे को फिर से शिवसेना विधायक दल का नेता चुना. शिवसेना विधायकों ने मांग की कि एकनाथ शिंदे को फिर से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए. बरेली ब्रिज हादसे के बाद बदायूं में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं, गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक और अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ थाना दातागंज में एफआईआर दर्ज की गई है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...
1. बांग्लादेश में ISKCON के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार, हिंदुओं को एकजुट कर अत्याचार के खिलाफ उठा रहे थे आवाज
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. चिन्मय प्रभु शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी आवाज उठाते रहे हैं.
2. एकनाथ शिंदे दोबारा क्यों बनने चाहिए महाराष्ट्र के CM, शिवसेना ने गिनाए ये 6 बड़े कारण!
शिवसेना विधायकों ने रविवार को बांद्रा के एक होटल में मुलाकात की, जहां उन्होंने उदय सामंत द्वारा प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद, एकनाथ शिंदे को फिर से शिवसेना विधायक दल का नेता चुना. शिवसेना के विधायकों ने मांग की कि एकनाथ शिंदे को फिर से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए. शिवसेना के प्रवक्ता और नवनिर्वाचित विधायक संजय शिरसाट ने कहा,'हमने एक बड़ी जीत हासिल की है; हमें लगता है कि एकनाथ शिंदे को फिर से सीएम बनना चाहिए, लेकिन इस पर बाद में फैसला किया जाएगा.'
3. बरेली: अधूरा पुल, ना कोई बैरिकेड-ना साइन बोर्ड... GPS के भरोसे जा रही कार 50 फीट नीचे गिरी; इन लोगों पर FIR
यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की रविवार को पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 सुरक्षाकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए. इस हिंसा के बाद प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
संभल हिंसा के बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दावा किया है कि पुलिस ने गोली चलाई थी. उन्होंने ये भी कहा कि खुदाई की अफवाहों के चलते तनाव बढ़ा था. उन्होंने लोगों से अपने घरों में जाने की अपील की थी, फिर भी कुछ लोग वहां रहे थे. इमाम ने कहा कि पानी के आने के कारण लोगों में यह भ्रम पैदा हुआ कि मस्जिद में खुदाई हो रही है. पुलिस का कहना है कि वे ने गोली नहीं चलाई, लेकिन इमाम का कहना है कि पुलिस ने ही गोली चलाई थी. VIDEO