Maharashtra Election: किसे मिलेगी महाराष्ट्र CM की गद्दी, किसके नाम पर लगी फाइनल मुहर?
AajTak
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आ गए और BJP, शिवसेना-शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट ने मिलकर बहूमत का आंकड़ा पार कर लिया. बहूमत भी आ गया है और नई सरकार की तैयारी शुरु हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र में सीएम फेस को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. संस्पेंस अभी भी बरकरार है. कल इन सबके बीच एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की रविवार को पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 सुरक्षाकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए. इस हिंसा के बाद प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
संभल हिंसा के बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दावा किया है कि पुलिस ने गोली चलाई थी. उन्होंने ये भी कहा कि खुदाई की अफवाहों के चलते तनाव बढ़ा था. उन्होंने लोगों से अपने घरों में जाने की अपील की थी, फिर भी कुछ लोग वहां रहे थे. इमाम ने कहा कि पानी के आने के कारण लोगों में यह भ्रम पैदा हुआ कि मस्जिद में खुदाई हो रही है. पुलिस का कहना है कि वे ने गोली नहीं चलाई, लेकिन इमाम का कहना है कि पुलिस ने ही गोली चलाई थी. VIDEO