Maharashtra: मुंबई समेत इन 25 जिलों को कोरोना पाबंदियों में मिलेगी छूट, 11 जिलों को फिलहाल राहत नहीं
Zee News
महाराष्ट्र में कोरोना केसों में कमी के बीच राज्य सरकार ने प्रतिबंधों में राहत देने का फैसला किया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि मुंबई सहित राज्य के 25 जिलों में प्रतिबंधों में ढील दी जीएगी.
मुंबई: कोरोना के लगातार घटते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के 25 जिलों में लगी कोरोना पाबंदियों में छूट देने का मन बना लिया है. हालांकि बाकी के 11 जिलों में लेवल-3 की पाबंदियां जारी रहेंगी. जहां तक मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर की इजाजत देने का सवाल है तो सरकार इसपर पहले रेलवे प्रशासन से बातचीत करेगी इसके बाद ही इसपर फैसला लिया जाएगा. कई महीनों से लॉकडाउन की मार झेल रहे मुंबईकरों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है. गुरुवार को कोरोना टास्क फोर्स के साथ चर्चा के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मुंबई और ठाणे समेत राज्य के 25 जिलों में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पाबंदियों में और ढील देने का फैसला किया है.More Related News