Liger के बॉक्स ऑफिस फेलियर पर प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये डरावना और निराशाजनक
AajTak
मूवी लाइगर से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. लाइगर के सुपर डुपर हिट होने की उम्मीद थी. मूवी को बायकॉट ट्रेंड की वजह से भी नुकसान हुआ है. लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई है. अब फिल्म को मिली खराब ओपनिंग और स्लो बिजनेस पर मूवी की प्रोड्यूसर चार्मी कौर ने रिएक्ट किया है.
साल 2022 को उसकी एक और फ्लॉप फिल्म मिल गई है. लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के बाद एक और बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गई है. हम बात कर रहे हैं लाइगर की. साउथ स्टार विजय देवरकोंड की फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती दिख रही है और ये बात हम फिल्म के 4 दिनों के सामने आए आंकड़ों के आधार पर कह रहे हैं.
लाइगर के फेलियर पर क्या बोलीं प्रोड्यूसर?
फिल्म का कलेक्शन ग्राफ ऊपर उठने की बजाय गिर रहा है. 25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म के हिंदी वर्जन ने फर्स्ट वीकेंड में 13.75 करोड़ कमाए हैं. लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई है. अब फिल्म को मिली खराब ओपनिंग और स्लो बिजनेस पर मूवी की प्रोड्यूसर चार्मी कौर ने रिएक्ट किया है. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में चार्मी कौर ने कहा- लोगों के पास घर बैठे अच्छे कंटेंट पर क्लिक करने का एक्सेस है. पूरी फैमिली साथ में बैठकर टीवी पर सबस महंगी बजट की फिल्म देख सकती है. जब तक कि आप उन्हें अच्छी तरह एक्साइट नहीं करोगे वो सिनेमाघरों का रुख नहीं करेंगे.
''लेकिन बॉलीवुड में ये सीन नहीं है. अगस्त में तीन तेलुगू फिल्में- Bimbisara, सीता रामम, कार्तिकेय 2 रिलीज हुईं. तीनों ही फिल्मों ने शानदार कमाई की. ये मूवीज 150-170 करोड़ के बजट में बनी थीं. ये सब इसी देश में हुआ है. ये समझना मुश्किल है. इसका ये मतलब नहीं साउथ के लोग फिल्मों के लिए क्रेजी हैं. ये डरावनी और निराशाजनक स्थिति है.''
क्यों हुई लाइगर की रिलीज में देरी?
चार्मी ने लाइगर फिल्म की रिलीज में हुई देरी पर भी बात की. चार्मी ने बताया कि फिल्म का पहला शेड्यूल जनवरी 2020 में शुरू हुआ था. 2019 में करण जौहर से मुलाकात हुई थी. हमने तीन साल तक फिल्म की रिलीज को रोका. हम लाइगर को लेकर कॉन्फिडेंट थे. हमारी जिम्मेदारी थी हम बड़ी फिल्में जैसे आरआरआर और पुष्पा को पहले रिलीज होने दें. इसमें समर खत्म हो गया और बरसात आ गई तो हमने 25 अगस्त को रिलीज डेट शेड्यूल की. हमने काफी मुश्किलें देखीं मगर हार नहीं मानी. मालूम हो, लाइगर को करण जौहर ने भी प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे नजर आईं.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.