LIC IPO: धीरे-धीरे बढ़ रहा क्रेज? 4 दिनों में 5 गुना बढ़ा GMP, जानें- कितनी हो सकती है कमाई
AajTak
केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह सोमवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास एलआईसी आईपीओ का संशोधित ड्राफ्ट (LIC IPO DRHP) जमा किया था. पहले सरकार इस आईपीओ के जरिए एलआईसी की अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली थी. हालांकि अब इसका साइज घटा दिया गया है.
इस सप्ताह सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का बहुप्रतीक्षित आईपीओ (LIC IPO) ओपन मार्केट में आने वाला है. आज यानी सोमवार से यह आईपीओ एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खुल चुका है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 4 मई को खुलेगा और 9 मई तक इसमें बोली लगाई जा सकेगी. इस बीच ग्रे मार्केट (Grey Market) में एलआईसी आईपीओ के प्रीमियम (LIC IPO GMP) में सुधार देखने को मिला है. आज ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम बढ़कर 85 रुपये पर पहुंच गया है.
पांच गुने से ज्यादा चढ़ गया जीएमपी
आईपीओ वॉच (IPO Watch) के अनुसार, एलआईसी का आईपीओ अभी 85 रुपये यानी करीब 10 फीसदी के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है. वहीं टॉप शेयर ब्रोकर्स (Top Share Brokers) के हिसाब से भी एलआईसी आईपीओ का जीएमपी अभी करीब 10 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेडिंग कर रहा है.
एलआईसी आईपीओ का जीएमपी 23 अप्रैल को महज 15 रुपये था. जिस तरह से ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम चढ़ा है, अगर यह ओपन मार्केट में भी रिफ्लेक्ट हुआ तो आईपीओ के इन्वेस्टर्स को ठीक-ठाक कमाई हो सकती है.
इतनी हिस्सेदारी बेच रही सरकार
केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह सोमवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास एलआईसी आईपीओ का संशोधित ड्राफ्ट (LIC IPO DRHP) जमा किया था. पहले सरकार इस आईपीओ के जरिए एलआईसी की अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली थी. हालांकि अब इसका साइज घटा दिया गया है. संशोधित ड्राफ्ट के हिसाब से अब सरकार एलआईसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी ही बेचने जा रही है. इस तरह एलआईसी का आईपीओ अब 21 हजार करोड़ रुपये का होने वाला है. हालांकि इसके बाद भी यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा. अभी तक यह रिकॉर्ड पेटीएम के नाम था, जिसने पिछले साल 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था.