Lakhimpur Case: ब्राह्मण वोटों की राजनीति की वजह से बची अजय मिश्रा टेनी की कुर्सी?
AajTak
लखीमपुर केस में गैर इरादतन हत्या के बदले अब जांच टीम इसे सुनियोजित साजिश करके मारने का मामला बताती है. फैसला अदालत करेगी क्योंकि अभी ये आरोप ही हैं. कोई आरोप साबित नहीं हुआ है. घूम फिरकर बात फिर यही आ गई कि क्या तब तक मंत्री पद पर अजय मिश्रा बने रहेंगे? चुनावी राज्य में अजय मिश्रा की मंत्री पद वाली कुर्सी पर कोई संकट क्यों नहीं आता? उत्तर प्रदेश के 2017 के नतीजे बताते हैं कि 77 सीट ऐसी थी जहां 10 हजार वोट के अंतर से जीता प्रत्याशी विधायक बना. 10 हजार के मार्जिन से जीत हार तय होने वाली 77 सीट में 36 सीट बीजेपी ने जीती थी. उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ ब्राह्मण मतदाता हैं. इस हिसाब से अगर इन्हें 403 विधानसभा में बांट दें तो लगभग 50 हजार ब्राह्मण वोटर प्रति असेंबली सीट. ऐसे में जिन्हें ब्राह्मण वोट के लिए मंत्री बनाया गया, उन अजय मिश्रा पर कार्रवाई होती दिखेगी तो संभव है कि ब्राह्मण वोटों की नाराजगी का असर 77 सीट पर पड़ता.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.