Kota Factory season 3 trailer: फैक्ट्री बन गए कोटा में स्टूडेंट का सहारा बने जीतू भैया, रैंक की रेस में फंसे स्टूडेंट का स्ट्रगल
AajTak
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' के सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर की शुरुआत जीतू भैया के इंटरव्यू से होती है. 'जीत की तैयारी' नाम के पॉडकास्ट शो पर जीतू भैया बच्चों के सेलेक्शन को लेकर बात कर रहे हैं. इस बार शो में बड़े चैलेंज आने वाले हैं, जिन्हें वैभव और उसके दोस्तों को पार करना होगा.
'कोटा फैक्ट्री बन चुका है'. नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' के सीजन 3 के ट्रेलर में कही गई ये बात बहुत जोर से आपको लगती है. लंबे वक्त के इंतजार के बाद आखिरकार शो के नए सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यंग ऑडियंस के लिए बढ़िया कंटेंट बनाने वाले टीवीएफ की इस सीरीज में शुरू से ही कोटा में पढ़ाई करने वाले बच्चों का स्ट्रगल देखने को मिला है. अब नए सीजन के साथ जीतू भैया (जितेंद्र कुमार) के किरदार को भी बच्चों के साथ स्ट्रगल करते देखा जाएगा.
रिलीज हुआ कोटा फैक्ट्री सीजन 3 का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत जीतू भैया के इंटरव्यू से होती है. 'जीत की तैयारी' नाम के पॉडकास्ट शो पर जीतू भैया बच्चों के सेलेक्शन को लेकर बात कर रहे हैं. शो में वो मोड़ आ गया है, जब वैभव (मयूर मोरे), बालमुकुंद उर्फ मीणा (रंजन राज), उदय (आलम खान) संग कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहे बच्चों का रिजल्ट आने वाला है और इसके बाद उन्हें प्लेसमेंट के लिए धक्के खाने हैं. इस बारे में बात करते हुए जीतू भैया कहते हैं कि 'हमें सक्सेसफुल सेलेक्शन के साथ-साथ सक्सेसफुल प्रेपरेशन को भी सेलिब्रेट करना चाहिए. जीत की तैयार नहीं तैयारी ही जीत है भाई.'
यहीं से आपको अंदाजा हो जाता है कि जीतू भैया बच्चों को एक बार फिर अपने अंदाज में मोटिवेट करने वाले हैं. वहीं वैभव, उदय और मीणा जीत की तैयारी में लगे हुए हैं. 'कोटा फैक्ट्री' के सीजन 3 में दर्शकों के सामने मेकर्स सच रखने वाले हैं. इस सच को आप जीतू भैया के मुंह से ही सुनेंगे. और वो ये है कि हम भूल जाते हैं कि आईआईटी-जी के ये एस्पिरेंट्स असल में सिर्फ 15-16 साल के बच्चे हैं. उनकी अपनी फीलिंग्स है, अपनी आदतें हैं, अपने चाहतें हैं. वैभव के किरदार की फ्रस्ट्रेशन को आप देखेंगे, जो एडमिशन को लेकर परेशान है.
बच्चों को इस सीजन में बड़ी मुश्किलों का सामना करना होगा. एजुकेशन सिस्टम के 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' को तोड़ते हुए उन्हें जी पास कर अपने और अपने मां-बाप के सपने को पूरा करना है. इस सीजन में वैभव के किरदार के सामने बड़े और अलग चैलेंज होने वाले हैं. साथ ही उसकी लव स्टोरी भी परवान चढ़ेगी. वहीं मीणा और उदय भी जीत की तैयारी में लगे हैं. शो में नए पुराने टीचर और किरदार हैं, जो इसे और दिलचस्प बना रहे हैं. देखना होगा कि फैक्ट्री बन चुके में कोटा में किसकी नैया पार होती है. 20 जून को 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' रिलीज होगा.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.