![Kolkata: BJP महिला बूथ अध्यक्ष के घर पर हमला, TMC पर लगाए गंभीर आरोप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/08/867329-bjp.jpg)
Kolkata: BJP महिला बूथ अध्यक्ष के घर पर हमला, TMC पर लगाए गंभीर आरोप
Zee News
आरोप है कि बीजेपी की महिला नेता पर शारीरिक अत्याचार करने की कोशिश की गई और उनकी मां के साथ भी मारपीट की गई. 50 की संख्या में लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया. कहा जा रहा है कि हमलावरों में ज्यादातर TMC की महिला कार्यकर्ता थीं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बीजेपी महिला बूथ अध्यक्ष ने अपने घर पर हमले और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. घटना बिधाननगर दक्षिण थाना इलाके के चिंगड़ी घाटा बसंती देवी कॉलोनी की है. महिला बूथ अध्यक्ष विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद से हीअपने घर से भागी हुई थी. पिछले महीने की 19 तारीख को यह लोग अपने घर वापस लौटे थे और उसके बाद से ही उनके ऊपर अत्याचार शुरू हो गया था. TMC के लोगों पर आरोप है कि महिला के घर पर ताला मारकर लगातार उन्हें धमकाया जा रहा था.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.