KL Rahul: केएल राहुल की जर्मनी में हुई सफल सर्जरी, इस बड़े टूर्नांमेंट से भी हो सकते हैं बाहर
AajTak
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का एशिया कप 2022 में भी खेलना तय नही है. राहुल जर्मनी से लौटने के बाद एनसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे.
टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल का जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ है. राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. इस सर्जरी के चलते राहुल के कुछ महीनों तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहने की संभावना है. राहुल को पिछले कुछ वर्षों में फिटनेस समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसमें ग्रोइन में खिंचाव और पैर की मांसपेशियों की चोट भी शामिल है.
राहुल ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे... लेकिन सर्जरी सफल रही. मैं ठीक हो रहा हूं और अच्छी तरह उबर रहा हूं. मेरे उबरने का सफर शुरू हो चुका है. आपके संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. जल्द ही मिलते हैं.'
भारत लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की खेल विज्ञान टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल की अगुवाई में राहुल रिहैबिलिटेशन शुरू होगा. राहुल की वापसी की समय सीमा तय नहीं की जा सकती, लेकिन पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का मानना है कि उन्हें भारतीय टीम की ओर से वापसी करने में कुछ और महीने का समय लग सकता है.
एशिया कप में खेलना तय नहीं
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'वह कुछ दिन आराम करेंगे और फिर एनसीए में उसका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा. नियमित नेट सत्र शुरू करने से पहले कुछ हफ्तों का समय लगेगा और देखते हैं कि क्या वह एशिया कप के लिए वापसी कर पाएगा. लेकिन अभी यह तय नहीं है.'
राहुल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं और आस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप में उनके अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. 30 साल के राहुल ने अपने आठ साल के इंटरनेशनल करियर में भारत की ओर से 42 टेस्ट, 42 एकदिवसीय और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.