
KKR vs RCB, IPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज बारिश से धुला मैच तो क्या होगा? जानें सब कुछ
AajTak
KKR vs RCB, IPL 2025 Match 1: अगर KKR vs RCB के बीच IPL 2025 का आज (22 मार्च) होने वाला ओपनिंग मैच धुल गया तो क्या होगा? कोलकाता में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है, आपको बताते हैं कोलकाता में आज मौसम कैसा रहेगा.
IPL 2025 Opening Match, KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का ओपनिंग मैच गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शनिवार (22 मार्च) को ईडन गार्डन्स में होना है. लेकिन इस मुकाबले पर खराब मौसम के बादल मंडरा रहे हैं.
कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के साथ, बारिश और आंधी के पूर्वानुमान ने सीजन के ओपनिंग मैच पर ग्रहण लगा दिया है. इस वजह से ओपनिंग मैच और उससे पहले आयोजित होने वाली शानदार ओपनिंग सेरेमनी दोनों में खलल पड़ सकता है.
7 days forecast of #Capital City pic.twitter.com/TG5OgjlJCK
IMD ने पश्चिम बंगाल में अस्थिर मौसम की स्थिति की चेतावनी दी है, IMD ने कहा 20 मार्च से 22 मार्च तक कोलकाता सहित राज्य के कुछ हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. IMD ने बारिश की भविष्यवाणी की है, जो ईडन गार्डन्स में खचाखच भरी भीड़ के उत्साह को कम कर सकती है.
ओपनिंग मैच की पूर्व संध्या पर केकेआर और आरसीबी दोनों के प्रैक्टिस सेशन बारिश से प्रभावित हुए, और पिछले कुछ दिनों में केकेआर के इंटर स्क्वॉड मैच भी बाधित हुए हैं.

IPL के आगाज से दो दिन पहले यानी 22 मार्च को राजस्थान टीम ने बताया कि उनके रेग्युलर कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं. ऐसे में शुरुआती तीन मैचों में उनकी जगह रियान पराग को कमान सौंपी जा रही है. राजस्थान ने पराग को 14 करोड़ और जायसवाल को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पराग 2018 से तो जायसवाल 2020 से इस टीम का हिस्सा हैं.