
Mumbai Indians IPL 2025 Schedule: मुंबई इंडियंस इस दिन करेगी अपने अभियान का आगाज, जानें MI का पूरा शेड्यूल
AajTak
Mumbai Indians, MI, IPL 2025 Schedule: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को करेगी, जहां उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. इसी दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 25 मई को होगा. पूरे आईपीएल के दौरान 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे.
सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे. पहला मैच ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा.
आइए जानते हैं आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपने अभियान का आगाज कब करेगी. इस सीजन में MI का पूरा शेड्यूल क्या है -
Confidence ka dusra naam - ℍ𝕒𝕣𝕕𝕚𝕜 ℙ𝕒𝕟𝕕𝕪𝕒 📈😎#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/EUi2NW8rbd
Mumbai Indians (MI) Full Schedule - IPL 2025
/*-->*/ /*-->*/

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन दोनों के तलाक पर फैसला कल (20 मार्च) आ सकता है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया है कि वो चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री द्वारा शुरू की गई आपसी तलाक की कार्यवाही पर गुरुवार तक फैसला करे.

पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी में मतभेद उभरा है. राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने इस कार्रवाई का विरोध किया है, जबकि पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने इसका समर्थन किया है. हालांकि, इस कार्रवाई की वैधता पर सवाल उठ रहे हैं और मामला पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में भी पहुंच गया है.

IPL 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस बार 10 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. कह सकते हैं कि आईपीएल का इतिहास जितना रोचक रहा, उतना ही विवादों से भरा भी रहा है. पहले से 17वें सीजन तक कई बड़े विवाद जुड़ते रहे हैं. आइए जानते हैं इनमें से खास और 5 बड़े विवाद...

पाकिस्तान टीम के साथ पिछले कुछ सालों से हार का सिलसिला लगातार जारी है. उसने टी20 इंटरनेशनल में अब से (18 मार्च) पिछले 22 मुकाबलों सिर्फ 6 ही मैच जीते हैं. यह भी आयरलैंड, जिम्बाब्वे और कनाडा के खिलाफ ही जीते हैं. आखिरी बार पाकिस्तान ने किसी बड़ी टीम में न्यूजीलैंड को हराया था. यह सफलता भी 27 अप्रैल 2024 को मिली थी.

जुनैद क्लब स्तर के खिलाड़ी थे. शनिवार को जब वो मैच खेल रहे थे, तब तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक था. इतनी भीषण गर्मी में जुनैद ने करीब 40 ओवर फील्डिंग की. मगर मैच के दौरान ही शाम 4 बजे के करीब उनकी तबीयत खराब हुई और वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े. जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका.