
IPL 2025: आईपीएल में छाने को तैयार हैं ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी... गरजेगा बल्ला, आग उगलेंगी गेंदें
AajTak
IPL 2025 Best uncapped players: IPL 2025 में इस बार कई ऐसे खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी, जो अनकैप्ड हैं... लेकिन बेहद प्रतिभाशाली है. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से अपनी धार दिखा सकते हैं.
Young players to watch in IPL: आईपीएल 2025 सीजन का आगाज कल होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में सुपरस्टार्स पर तो सभी की नजरें रहेंगी ही, बल्कि उन नई भारतीय प्रतिभाओं पर भी नजरें रहेंगी, जो अनकैप्ड हैं और इस बड़े मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं.
हर सीजन में लीग नए हीरो यंग क्रिकेटरों को सामने लाती है, जो निडर बल्लेबाजी, शानदार स्पेल और खेल को बदलने का दम रखते हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा क्रिकेटरों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
मुशीर खान (पंजाब किंग्स): 20 वर्षीय मुशीर 30 लाख रुपये में पंजाब किंग्स में शामिल हुए हैं. वो दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, वहीं बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर 2024 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में सुर्खियों में आए थे.
उन्होंने पिछले साल मुंबई के लिए दोहरा शतक लगाकर धमाकेदार तरीके से अपने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत की. उनके टी20 के आंकड़े अभी शुरुआती ही हैं, लेकिन नए कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में पंजाब किंग्स उन्हें मध्य क्रम में शामिल कर सकती है या स्पिन के अनुकूल पिचों पर पांचवें गेंदबाजी विकल्प के रूप में काम कर सकती है.
Batting ASMR ft. Mu𝐒𝐇𝐄𝐑! 🦁🔥#MusheerKhan #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/IEukheUBB8
रॉबिन मिंज (मुंबई इंडियंस): अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले मिंज कुछ ही ओवरों में खेल का रुख बदल सकते हैं. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 65 लाख रुपये में खरीदा था.

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन दोनों के तलाक पर फैसला कल (20 मार्च) आ सकता है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया है कि वो चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री द्वारा शुरू की गई आपसी तलाक की कार्यवाही पर गुरुवार तक फैसला करे.

पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी में मतभेद उभरा है. राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने इस कार्रवाई का विरोध किया है, जबकि पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने इसका समर्थन किया है. हालांकि, इस कार्रवाई की वैधता पर सवाल उठ रहे हैं और मामला पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में भी पहुंच गया है.