
NZ vs PAK: एक रिकॉर्ड का दाग धोने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन नवाज ने दूसरा रिकॉर्ड बना दिया
AajTak
पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर तूफानी शतक जड़ा. इस मैच से पहले तक हसन नवाज आलोचकों के निशाने पर थे क्योंकि वो लगातार दो टी20I मैचों में डक पर आउट हुए थे.
पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर हसन नवाज काफी सुर्खियों में हैं. नवाज ने 21 मार्च (शुक्रवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड T20I मैच में महज 44 गेंदों पर शतक जड़ दिया. ये टी20 इंटरनेशनल में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा. 22 साल के नवाज ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर महज 49 गेंदों पर शतक जड़ा था.
पहले बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, अब रचा इतिहास...
इस मैच से पहले तक हसन नवाज आलोचकों के निशाने पर थे. हो भी क्यों ना... क्योंकि वो लगातार दो टी20I मैचों में डक पर आउट हुए थे और उन्होंने इस दौरान पांच गेंदें खेली थीं. नवाज ने 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जहां उन्हें कीवी तेज गेंदबाज जैकब डफी ने शून्य के स्कोर पर आउट किया था. पाकिस्तानी टीम उस मैच में सिर्फ 91 रन पर आउट हो गई थी और टीम ने वो मुकाबला 9 विकेट से गंवा दिया था.
इसके बाद अपने दूसरे टी20 मैच में हसन नवाज फिर से जैकब डफी की गेंद पर आउट हो गए, इस बार भी बिना कोई रन बनाए. यानी इस यह सीरीज में उनका लगातार दूसरा डक था. ऐसे में नवाज उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए थे, जिन्होंने अपने शुरुआती दो टी20I पारियों में खाता भी नहीं खोला. नवाज से पहले केवल पांच खिलाड़ियों ने ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था. इसमें मैथ्यू सिंक्लेयर, जो डेनली, इमरुल कायेस, काइल जर्विस और अरशद इकबाल का नाम शामिल है.
शुरुआती 2 टी20I इनिंग्स में डक पर आउट होने बल्लेबाज मैथ्यू सिंक्लेयर (न्यूजीलैंड): vs ऑस्ट्रेलिया 2005, बनाम ऑस्ट्रेलिया 2007 जो डेनली (इंग्लैंड): vs ऑस्ट्रेलिया 2009, vs साउथ अफ्रीका 2009 इमरुल कायेस (बांग्लादेश): vs पाकिस्तान 2010, vs ऑस्ट्रेलिया 2010 काइल जर्विस (जिम्बाब्वे): vs पाकिस्तान 2011, vs न्यूजीलैंड 2011 अरशद इकबाल (पाकिस्तान): vs बांग्लादेश 2021, vs हॉन्ग कॉन्ग 2023 हसन नवाज (पाकिस्तान): vs न्यूजीलैंड 2025, vs न्यूजीलैंड 2025
अब हसन नवाज तीसरे टी20 मैच में ठान कर आए थे कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ओपनिंग करने उतरे नवाज ने बेन सियर्स, काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी और माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और उन्हें सेट होने का मौका ही नहीं दिया. कहा जाए तो नवाज ने शतकीय पारी खेलकर एक रिकॉर्ड का दाग धोने के लिए दूसरा रिकॉर्ड बना दिया. नवाज ने 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल रहे. नवाज दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही एक पार्टटाइम मीडियम पेसर भी हैं.

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन दोनों के तलाक पर फैसला कल (20 मार्च) आ सकता है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया है कि वो चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री द्वारा शुरू की गई आपसी तलाक की कार्यवाही पर गुरुवार तक फैसला करे.

पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी में मतभेद उभरा है. राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने इस कार्रवाई का विरोध किया है, जबकि पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने इसका समर्थन किया है. हालांकि, इस कार्रवाई की वैधता पर सवाल उठ रहे हैं और मामला पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में भी पहुंच गया है.