
IPL 2025 Prize Money: आईपीएल में विजेता टीम पर बरसेंगे करोड़ों... जानिए फाइनल हारने वाली टीम को क्या मिलेगा?
AajTak
IPL 2025 में चैम्पियन बनने वाली टीम को करोड़ों रुपये मिलेंगे, जबकि फाइनल हारने वाली पर पैसों की बारिश होगी. इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फाइनल के बाद अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च (शनिवार) को होने जा रहा है. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में होना है. जबकि फाइनल मैच 25 मई को इसी मैदान पर खेला जाना है. आईपीएल में हर बार की तरह इस बार भी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी. हर मुकाबले के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम भी दिए जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में इस बार भी प्राइज मनी पिछले सीजन के बराबर रहेगी. इस बार भी चैम्पियन बनने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि फाइनल हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ की राशि मिलेगी. वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर की टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. पांचवें से दसवें नंबर की टीम्स के लिए आधिकारिक तौर पर कोई प्राइज मनी का प्रावधान नहीं किया गया है. इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.
आईपीएल 2025 की प्राइज मनी • विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये • उप-विजेता- 12.5 करोड़ रुपये • तीसरे नंबर वाली टीम- 7 करोड़ रुपये • चौथे नंबर वाली टीम- 6.5 करोड़ रुपये • सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)-10 लाख रुपये • सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)-10 लाख रुपये • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये • मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये • सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स- 10 लाख रुपये • सीजन का सबसे बेहतरीन कैच- 10 लाख रुपये • सीजन में सबसे ज्यादा चौके: 10 लाख रुपये • पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: 50 लाख रुपये
IPL में ऑरेंज कैप जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट:
IPL में पर्पल कैप जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट:
आईपीएल 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण गेंद पर लार लगाने की अनुमति फिर से देना है. कोविड-19 महामारी के कारण गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था. उसके बाद यह पहला मौका होगा, जब गेंदबाजों को इसकी अनुमति दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2022 में गेंद पर लार लगाने पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन आईपीएल अपने नियमों से संचालित किया जाता है और उसका यह फैसला अन्य देशों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है.

IPL के आगाज से दो दिन पहले यानी 22 मार्च को राजस्थान टीम ने बताया कि उनके रेग्युलर कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं. ऐसे में शुरुआती तीन मैचों में उनकी जगह रियान पराग को कमान सौंपी जा रही है. राजस्थान ने पराग को 14 करोड़ और जायसवाल को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पराग 2018 से तो जायसवाल 2020 से इस टीम का हिस्सा हैं.