
IPL 2025 के ओपनिंग मैच में क्या होगी RCB-KKR की प्लेइंग 11? इम्पैक्ट सब भी मचाएंगे धमाल
AajTak
आईपीेएल 2025 के ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. ये देखना होगा कि दोनों टीमों किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती हैं.
IPL 2025, KKR vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के उद्घाटन मुकाबले में आज (22 मार्च) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि आरसीबी की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे.
इम्पैक्ट सब का रोल होगा अहम!
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. ये देखना होगा कि दोनों टीमों किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती हैं. चूंकि इस सीजन का ये पहला मैच है, ऐसे में प्लेइंग-11 का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है. हालांकि दोनों ही टीमें पिच को परखने के बाद अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन फाइनल करेंगी. कुल मिलाकर दोनों टीमों उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगी, जो परिस्थितियों के लिए अधिक अनुकूल होगा.
इस ओपनिंग मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर का भी अहम रोल हो सकता है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने इम्पैक्ट सब का इस्तेमाल किया, तो बैटर अंगकृष रघुवंशी, ऑलराउंडर अनुकूल रॉय और स्पिनर मयंक मार्कंडे जैसे विकल्प टीम के पास मौजूद हैं. वहीं आरसीबी की ओर से स्पिनर सुयश शर्मा या तेज गेंदबाज रसिक सलाम डार को इम्पैक्ट सब के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा कुछ सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स के नाम भी देने होते हैं. इन्हीं में से किसी एक को इम्पैक्ट सब के रूप में लाया जा सकता है. इम्पैक्ट सब किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है. इम्पैक्ट के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 का पहला मैच होगा रद्द? KKR vs RCB के मुकाबले पर क्यों मंडराए संकट के बादल

IPL के आगाज से दो दिन पहले यानी 22 मार्च को राजस्थान टीम ने बताया कि उनके रेग्युलर कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं. ऐसे में शुरुआती तीन मैचों में उनकी जगह रियान पराग को कमान सौंपी जा रही है. राजस्थान ने पराग को 14 करोड़ और जायसवाल को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पराग 2018 से तो जायसवाल 2020 से इस टीम का हिस्सा हैं.