Kia Carnival: तीन साल भी नहीं चली गाड़ी! भारत में खत्म हुआ इस 7-सीटर कार का सफर, जानें क्या है वजह
AajTak
Kia Carnival को कंपनी ने बड़े ही जोर-शोर के साथ भारतीय बाजार में फरवरी 2020 में पेश किया था. लेकिन उसके थोड़े दिनों बाद ही कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते बाजार की रफ्तार धीमी हो गई. अब इस कार को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है.
जबरदस्त लुक और डिज़ाइन... लग्ज़री कारों जैसा इंटीरियर और बहुत कुछ. Kia की मशहूर एमपीवी Carnival में तकरीबन वो सबकुछ था जो कि एक प्रीमियम एमपीवी से उम्मीद की जाती है, लेकिन बिक्री के मामले में ये कार वैसा जादू नहीं कर सकी जो कि ब्रांड के दूसरे मॉडलों ने कर दिखाया था. जिसका नतीजा रहा कि, कंपनी ने आखिरकार इस कार को भारतीय बाजार से डिस्कंटीन्यू कर दिया है. हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कंपनी के वेबसाइट से इसे हटा दिया गया है और डीलर्स सोर्सेज ने भी कुछ ऐसा ही बताया है.
60 दिन और नहीं बिकी एक भी कार:
पिछले दो महीने यानी कि अप्रैल-मई में Kia Carnival के एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई थी. हालांकि साल का शुरुआती महीना कुछ बेहतर रहा और जनवरी महीने में कंपनी ने इस कार के तकरीबन 1003 यूनिट्स की बिक्री की थी. जो कि आगे के महीनों फरवरी और मार्च में लगातार घटते हुए क्रमश: 504 यूनिट्स और 168 यूनिट्स पर गिर गई. इस लग्ज़री एमपीवी की डिमांड लगातार कम हो रही थी और संभवत: यही कारण है कि कंपनी ने इसे बाजार से हटा लिया है.
Kia ने भारतीय बाजर में साल 2019 में एंट्री की थी, उस वक्त ब्रांड ने भारत में अपने सफर की शुरुआत Seltos से की और फरवरी 2020 में कंपनी ने Carnival को लॉन्च किया. उस वक्त इस एमपीवी को 24.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया गया था. हालांकि जाते-जाते इस कार की कीमत बढ़कर 25.15 लाख रुपये से लेकर 35.49 लाख रुपये तक पहुंच गई थी. कंपनी इस कार को कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) रूट से भारत लाती थी और स्थानीय स्तर पर इसे असेंबल किया जाता था.
कैसा रहा Carnival का भारत में सफर:
भारत में जिस कार्निवल की बिक्री की जा रही थी, वो थर्ड-जेनरेशन मॉडल था. जून 2020 में कंपनी ने इसके फोर्थ जेनरेशन मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. इसके अलावा जब इस कार को यहां के बाजार में उतारा गया उसके कुछ महीनों के बाद ही COVID-19 महामारी ने बाजार को त्रस्त कर दिया और इसकी शुरुआती बिक्री ही धीमी हो गई. इसके अलावा कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को यहां के बाजार में लाने के लिए कोई ख़ासी उत्सुक भी नहीं थी, क्योंकि थर्ड जेनरेशन को हाल ही में यहां के बाजार में लॉन्च किया गया था.
हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान ने देश में वर्किंग कल्चर पर बहस खड़ी कर दी. उन्होंने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे, यानी रविवार समेत काम करने की सलाह दी, जो कई लोगों को बेतुकी और अव्यावहारिक लगी. यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत में पहले से ही लोग अत्यधिक काम के बोझ से जूझ रहे हैं.
वनप्लस 13 का भारत में लॉन्च हो चुका है और इसे हफ्ते भर इस्तेमाल किया गया है. यह जानना दिलचस्प होगा कि नया फ्लैगशिप फोन वास्तविक दुनिया में कैसा प्रदर्शन कर रहा है. वनप्लस 12 से तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड है, विशेष रूप से डिजाइन भाषा में परिवर्तन हुआ है. हालांकि, कैमरा लगभग वैसा ही है जैसे वनप्लस 12 में था.
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. इससे पहले आजतक ने प्रयागराज में धर्म संसद का आयोजन किया. धर्म संसद के सनातन, संस्कृति, सभ्यता सत्र में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत नवल किशोर दास, हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास और महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा मां हेमांगी सखी ने भाग लिया.
OnePlus 13 Sale: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो OnePlus 13 पर विचार कर सकते हैं. ये हैंडसेट फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें आपको दमदार कैमरा और दूसरे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
AI किसी के लिए वरदान की तरह है तो किसी के लिए मुसीबत. ऐसे ही एक शख्स ने Reditt पर अपना एक्स्पीरिएंस शेयर किया है. उसने बताया है कि AI के जरिए उसने 1000 जॉब्स के लिए अप्लाई किया. दिलचस्प ये है कि AI ने खुद ही अलग अलग जगहों पर उसके लिए अप्लाई किया. शख्स ने ऐसा कोड तैयार किया जिससे उसके पास 50 कंपनियों की तरफ से इंटरव्यू के लिए मेल आया. लेकिन ऐसा कैसे मुमकिन है? आइए जानते हैं इस वीडियो में.