![ब्रिटनी स्पीयर्स को लॉस एंजेलिस की आग ने किया बेघर, बिना बिजली फोन हुआ ऑफ, पहुंचीं होटल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67821809d0538-britney-spears-110436310-16x9.jpg)
ब्रिटनी स्पीयर्स को लॉस एंजेलिस की आग ने किया बेघर, बिना बिजली फोन हुआ ऑफ, पहुंचीं होटल
AajTak
कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने हॉलीवुड के कई सितारों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया. वहीं कई ऐसे भी हैं जिनके आलीशान बंग्ले जलकर खाक हो चुके हैं.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस में भड़की जंगल की आग ने वहां के फिल्मी सितारों को मुश्किल में डाल दिया है. क्योंकि आग ने पूरे हॉलीवुड हिल्स को अपनी जद में ले लिया है. इस वजह से वहां रहने वाले लोगों को अपने घर और हवेलियों को छोड़कर जाने को कहा गया था. इसमें कई सितारे भी शामिल थे.
गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने भी उन कई हस्तियों में शुमार हैं, जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा. उन्हें लॉस एंजेलिस की जंगलों में लगी आग के कारण अपने आलीशान मेंशन को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा.
सोशल मीडिया पर गायिका ने बयां किया दर्द गुरुवार रात को गायिका ने खुलासा किया कि उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के थाउजेंड ओक्स में स्थित अपने 7.4 मिलियन डॉलर के शानदार घर को छोड़कर आग से दूर एक होटल में शरण ली है. स्पीयर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी ठीक होंगे. मुझे अपना घर खाली करना पड़ा, और मैं 4 घंटे की ड्राइव करके एक होटल जा रही हूं.
दो दिनों तक बिना बिजली के रहीं 43 वर्षीय स्पीयर्स ने यह भी बताया कि पिछले दो दिनों से उनके पास बिजली नहीं थी, जिससे वे अपना फोन चार्ज नहीं कर सकीं. उन्होंने कहा कि मुझे अभी-अभी अपना फोन वापस मिला है. मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करती हूं और अपना प्यार भेजती हूं.
2015 में खरीदी थी हवेली पेज सिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में खरीदी गई उनकी 13,000 वर्ग फीट की इटैलियन-स्टाइल विला फिलहाल सुरक्षित है. वैसे पेलिसेड्स इलाके में जंगल में भड़की आग के बाद से लॉस एंजेलिस क्षेत्र के सैकड़ों हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.