
ब्रिटनी स्पीयर्स को लॉस एंजेलिस की आग ने किया बेघर, बिना बिजली फोन हुआ ऑफ, पहुंचीं होटल
AajTak
कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने हॉलीवुड के कई सितारों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया. वहीं कई ऐसे भी हैं जिनके आलीशान बंग्ले जलकर खाक हो चुके हैं.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस में भड़की जंगल की आग ने वहां के फिल्मी सितारों को मुश्किल में डाल दिया है. क्योंकि आग ने पूरे हॉलीवुड हिल्स को अपनी जद में ले लिया है. इस वजह से वहां रहने वाले लोगों को अपने घर और हवेलियों को छोड़कर जाने को कहा गया था. इसमें कई सितारे भी शामिल थे.
गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने भी उन कई हस्तियों में शुमार हैं, जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा. उन्हें लॉस एंजेलिस की जंगलों में लगी आग के कारण अपने आलीशान मेंशन को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा.
सोशल मीडिया पर गायिका ने बयां किया दर्द गुरुवार रात को गायिका ने खुलासा किया कि उन्होंने कैलिफ़ोर्निया के थाउजेंड ओक्स में स्थित अपने 7.4 मिलियन डॉलर के शानदार घर को छोड़कर आग से दूर एक होटल में शरण ली है. स्पीयर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी ठीक होंगे. मुझे अपना घर खाली करना पड़ा, और मैं 4 घंटे की ड्राइव करके एक होटल जा रही हूं.
दो दिनों तक बिना बिजली के रहीं 43 वर्षीय स्पीयर्स ने यह भी बताया कि पिछले दो दिनों से उनके पास बिजली नहीं थी, जिससे वे अपना फोन चार्ज नहीं कर सकीं. उन्होंने कहा कि मुझे अभी-अभी अपना फोन वापस मिला है. मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करती हूं और अपना प्यार भेजती हूं.
2015 में खरीदी थी हवेली पेज सिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में खरीदी गई उनकी 13,000 वर्ग फीट की इटैलियन-स्टाइल विला फिलहाल सुरक्षित है. वैसे पेलिसेड्स इलाके में जंगल में भड़की आग के बाद से लॉस एंजेलिस क्षेत्र के सैकड़ों हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.