![कोटा: JEE एस्पिरेंट के रूम से मिला सुसाइड नोट, PG पर हुआ सख्त एक्शन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/678211cb888f4-jee-student-committed-suicide-in-kota-095642459-16x9.jpg)
कोटा: JEE एस्पिरेंट के रूम से मिला सुसाइड नोट, PG पर हुआ सख्त एक्शन
AajTak
कोटा में हाल के दिनों में छात्र आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं, 2025 की शुरुआत में ही दो घटनाएं सामने आई हैं. प्रशासन ने पीजी पर सख्त कार्रवाई की है और सुरक्षा नियमों के पालन की हिदायत दी है. यह समय है कि संस्थान, प्रशासन और परिवार मिलकर छात्रों को सुरक्षित माहौल देने की कोशिश करें.
कोटा में इस साल भी स्टूडेंट सुसाइड के दुखद मामले सामने आए हैं. 2025 का साल अभी शुरू ही हुआ है और बीते 10 दिन में दो छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. 8 जनवरी की घटना में पुलिस ने छात्र के रूम से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. मध्य प्रदेश के गुना निवासी अभिषेक (18 वर्षीय) ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, "मैं पढ़ाई नहीं कर पाया, दादा-दादी, पापा मुझे माफ कर देना." वह कोटा के विज्ञान नगर स्थित एक पीजी में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था.
अभिषेक लोधा (18) गुना (एमपी) की तहसील बमोरी के लालचक गांव का रहने वाला था, वह कोटा के विज्ञान नगर इलाके के अंबेडकर नगर (डकनिया रेलवे स्टेशन के पास) के पीजी में रहता था, अभिषेक के पिता महेंद्र लोधा (45) किसान हैं, वह इनका इकलौता बेटा था. महेंद्र ने बताया कि बेटे से 7 जनवरी को बात हुई थी, 8 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे पीजी से फोन आया कि अभिषेक ने सुसाइड कर लिया है. अभिषेक के भाई ने कहा कि वह अपनी मर्जी से कोटा इंजीनियरिंग की तैयारी करने आया था. उसने खुद ही सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पढ़ाई नहीं कर पाया, इसलिए यह कदम उठा रहा है.
प्रशासन का पीजी पर एक्शन प्रशासन ने गाइडलाइन्स का पालन न करने पर उस पीजी पर सख्त एक्शन हुआ है जिसमें अभिषेक रहता था. रूम में हैंगिंग डिवाइस नहीं होने पर पीजी को सीज कर दिया है. एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल के आदेश पर विज्ञान नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र के अम्बेडकर नगर स्थित मकान नंबर सी 15 को सीज किया. प्रशासन ने एक दिन पहले हॉस्टल संचालकों और इससे जुड़े अन्य पक्षकारों की बैठक में भी यह बात साफ की थी सभी को गाइडलाइन फॉलो करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. एडीएम अनिल कुमार सिंघल ने हॉस्टल व पीजी संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा और अन्य नियमों का पालन सुनिश्चित करें.
लगातार बढ़ते सुसाइड 2025 में कोटा में अब तक दो सुसाइड के मामले सामने आए हैं. 7 जनवरी को जेईई एडवांस्ड की तैयारी करने आए हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज जाट ने हॉस्टल में सुसाइड किया था. 8 जनवरी को मध्य प्रदेश के अभिषेक लोधा के सुसाइड की घटना सामने आई. वहीं, 2024 में 19 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था और 2023 में 29 स्टूडेंट के आत्महत्या करने के मामले सामने आए थे.
कोटा में सुसाइड के मामलों पर चिंतन यह घटनाएं शिक्षा के दबाव और मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी को उजागर करती हैं. प्रशासन, संस्थान, और परिवारों को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा ताकि छात्रों को सुरक्षित और प्रेरणादायक माहौल मिल सके.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.