Kerala: पर्यावरण दिवस पर हुआ था नशीले पौधों का प्लांटेशन, आरोपियों को तलाश रही पुलिस
Zee News
अधिकारियों के मुताबिक, पर्यावरण दिवस के मौके पर कई संगठनों ने पेड़-पौधे लगाने का काम किया. इस दौरान कुछ युवा यहां पर इकट्ठे हुए जिन्होंने यहां पर गांजे के पौधे लगाए थे. पुलिस को जानकारी मिली है कि पौधे लगाने वाले युवकों में एक की क्रिमिनल हिस्ट्री है.
तिरुवनंतपुरम: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर केरल (Kerala) के कोल्लम में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. धरती और प्रकति को बचाने की मुहिम में जब पूरे देश में बड़े पैमाने पर पौधारोपण हो रहा था तभी वहां कुछ लोग इस अभियान का मजाक उड़ा रहे थे. दरअसल जिले के कुछ युवकों ने सड़क के किनारे गांजे के कई पौधे लगा कर सभी को हैरान कर दिया. कोल्लम के कंडाचिरा में इस बात की खबर मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने अपनी पड़ताल शुरू की. सर्च ऑपरेशन में अधिकारियों को भांग के कुछ पौधे मिले जिन्हें उसी दिन रोपा गया था. छापेमारी के दौरान जो पौधे अधिकारियों को मिले, वो 15 से 30 सेंटीमीटर लंबे थे.More Related News