Kanpur में सवारियों से भरी एसी बस और टेम्पो की जोरदार टक्कर में 17 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
Zee News
हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
नई दिल्लीः Kanpur bus tempo Acciedent news: यूपी के कानपुर में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जहां देर रात एक एसी शताब्दी बस और टेम्पो में हुई भिड़ंत में करीब 17 लोगों की मौत की खबर है. मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायलों की संख्या 30 से ज्यादा बताई जा रही है. इनमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. Kanpur: 17 people lost their lives after a collision between a bus and an auto in Sachendi area. दिल्ली जा रही थी बस जानकारी के अनुसार एसी स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी. इसमें करीब 45 लोग सवार थे. कानपुर से 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही किसान नगर पहुंची पीछे से एक डीसीएम ने ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान सामने आ रही टेम्पो बीच में फंस गई और ये हादसा हो गया. टेम्पो में सवार सभी लोगों की मौत होने की सूचना है. इसके अलावा बस में सवार कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. "Four people are undergoing treatment at Hallet hospital. The bus was going to Delhi from Lucknow," IG Mohit Agrawal says.More Related News