Jharkhand: ADJ Uttam Anand को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत; Police हत्या के एंगल की कर रही जांच
Zee News
ADJ Uttam Anand Accident Case: धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान एक ऑटो ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद एडीजे की मौत हो गई.
धनबाद: झारखंड के धनबाद में मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले एडीजे उत्तम आनंद की एक हादसे में मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. पुलिस को शक है कि यह एक दुर्घटना नहीं है बल्कि जानबूझकर एडीजे को टक्कर मारी गई. वीडियो में दिख रहा है कि एडीजे को एक ऑटो पीछे से टक्कर मार देता है. सड़क हादसा या हत्या? बता दें कि बुधवार को धनबाद के एडीजे (ADJ) उत्तम आंनद की मौत के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है. एक ऑटो ने उन्हें इतनी तेज टक्कर मारी कि उनकी जान चली गई. यह घटना सीसीटीवी वीडियो में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे जानबूझकर हत्या करने मकसद से घटना को अंजाम दिया गया है.More Related News