Jatt and Juliet: दिलजीत दोसांझ को प्रोड्यूसर ने दिया ब्लैंक चेक, फिर भी हीरोईन से कम मिली फीस
AajTak
फिल्म 'जट्ट एंड जूलिएट 3' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने बताया कि कैसे जट्ट एंड जूलिएट फ्रेंचाइजी कई बार कंगाल हो चुकी है. उन्होंने ये भी कहा कि साल 2011 में वो इस फिल्म को मना करना चाहते थे, लेकिन प्रोड्यूसर दर्शन ग्रेवाल ने उनके हाथ में ब्लैंक चेक थमा दिया था.
'अमर सिंह चमकीला' के सक्सेस के बाद अब सिंगर और दिलजीत दोसांझ इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. ओटीटी पर उनकी फिल्म हिट रही, इसके अलावा उन्हें विदेश में लाइव कॉन्सर्ट करते भी देखा गया. इस बीच दिलजीत अपनी पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलिएट 3' लेकर आ रहे हैं. इस फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी में उनके साथ एक्ट्रेस नीरू बाजवा पर्दे पर एक बार फिर छाने को तैयार हैं.
हाल ही में फिल्म 'जट्ट एंड जूलिएट 3' का ट्रेलर लॉन्च हुआ. लॉन्च इवेंट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने बताया कि कैसे जट्ट एंड जूलिएट फ्रेंचाइजी कई बार कंगाल हो चुकी है. उन्होंने ये भी कहा कि साल 2011 में वो इस फिल्म को मना करना चाहते थे, लेकिन प्रोड्यूसर दर्शन ग्रेवाल ने उनके हाथ में ब्लैंक चेक थमा दिया था.
दिलजीत ने सुनाया किस्सा
दिलजीन दोसांझ ने बताया, 'जब मुझे पहली बार जट्ट एंड जूलिएट के लिए कॉल आया, मुझे प्रोडूसर दर्शन ग्रेवाल से दिक्कत थी. तो मैं उनके ऑफिस गया था फिल्म को ना कहने. लेकिन जब मैं उनके ऑफिस गया तो उन्होंने मेरे हाथों में ब्लैंक चेक थमा दिया और अपना मनचाहा अमाउंट उसमें भरने को कहा. मैंने कभी ये सोचा भी नहीं था. तो मैं अपने मैनेजर को इस बारे में बात करने के लिए बाहर गया. हमने फैसला किया कि हम फिल्म को ना नहीं कर सकते. हमने रिसर्च की कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चार्ज कौन करता है. वो गुरदास मान सर थे. मैंने फैसला किया कि मैं भी वही अमाउंट डालूंगा. हमने उन्हें टीडीएस के साथ अमाउंट बताया. दर्शन ने हमें उस फीस में 1 लाख रुपये और जोड़ने के लिए कहा.'
आगे दिलजीत ने बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर प्रोड्यूसर कंगाल हो गए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने फिल्म साइन की, कनाडा गया और उसके बाद दर्शन कंगाल हो गए. फिर दूसरे प्रोडूसर आए, जब उसके फंड खत्म होने लगे तो, एक और प्रोड्यूसर आया. तीन-चार बार फिल्म को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. हम नीरू बाजवा को फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन वो बहुत ज्यादा फीस चार्ज करती थीं. हम सब ने फैसला किया कि हम उनसे झूठ बोलेंगे कि हम सभी को फिल्म के लिए 5 लाख रुपये मिल रहे हैं. उन्हें हम सबसे ज्यादा पैसे दिए गए थे.'
उन्होंने ये भी कहा, 'अगर दर्शन ग्रेवाल नहीं होते तो ये फिल्म कभी भी नहीं बनती. फिल्म हिट होने के बाद भी दर्शन मेरे पास ब्लैंक चेक ले कर आए और उन्होंने मुझे अपना मनचाहा अमाउंट भरने के लिए कहा था. दर्शन ही वो इंसान हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में मेरा स्टैंडर्ड सेट किया था.' फिल्म 'जट्ट एंड जूलिएट 3', 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.