Jasprit Bumrah: बुमराह पर विजडन फिदा, बनाया अपनी टेस्ट टीम का कप्तान, यशस्वी-जडेजा की भी एंट्री
AajTak
विजडन ने मेन्स टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान किया है. इसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली. चौंकाने वाली बात यह है कि इलेवन में ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है.
'क्रिकेट की बाइबिल' कही जाने वाली मैगजीन विजडन ने मेन्स टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान किया है. इस इलेवन में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है. बुमराह को ना सिर्फ इस इलेवन चुना गया, उन्हें विजडन मैगजीन ने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया.
इलेवन में यशस्वी-जडेजा का भी नाम
11 सदस्यीय टीम का चयन क्रिकेट लेखकों के एक पैनल ने किया, जिसमें 41 सदस्य शामिल थे. पैनल की ओर से चुने गए खिलाड़ियों में तीन भारत से थे, जिनमें जसप्रीत बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा का भी नाम शामिल है. यशस्वी की इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल विशाखापत्तनम टेस्ट में खेली गई 209 रनों की पारी को साल 2024 में उनकी बेस्ट इनिंग्स के रूप में चुना गया.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने साल 2024 में 13 टेस्ट मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के गस एटकिंसन रहे. एटकिंसन ने साल 2024 में 11 टेस्ट खेलकर 52 विकेट चटकाए. बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए भी साल 2024 काफी शानदार रहा. यशस्वी ने 15 टेस्ट मैचों में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले. पिछले साल यशस्वी से ज्यादा टेस्ट रन केवल जो रूट बना सके. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने 55.57 की औसत से 17 टेस्ट मैचों में 1556 रन बनाए.
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. जडेजा ने 12 टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 984 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने पिछले साल टेस्ट में 24.29 के एवरेज से 48 विकेट चटकाए.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी में गदर मचाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल समेत 6 खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलने का प्लान बनाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर उठे सवालों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां. टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद क्या वनडे में दिखा पाएंगे अपना जलवा? के एल राहुल और ऋषभ पंत में से कौन होगा पहली पसंद विकेटकीपर? दुबई की पिचों पर क्या होगा भारतीय टीम का प्रदर्शन? इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिग्गजों की परीक्षा. आईपीएल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती, क्या टीम इंडिया रहेगी तैयार?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, जबकि विराट कोहली उप-कप्तान होंगे. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है. टीम में के एल राहुल और ऋषभ पंत दोनों विकेटकीपर शामिल हैं. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, जबकि 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान से महामुकाबला होगा. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में और कुछ दुबई में होंगे. फाइनल 9 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. कुलदीप यादव समेत पांच स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया है. केएल राहुल और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं. संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम में तीन तेज गेंदबाज और पांच स्पिनर्स हैं. दुबई में होने वाले मुकाबलों को देखते हुए स्पिन-ओरिएंटेड अटैक पर जोर दिया गया है.