Janmashtami 2022: अब कहां हैं टीवी पर कृष्णा का रोल करने वाले एक्टर्स?
AajTak
देशभर में जन्माष्टमी के त्योहार की धूम है. घर और मंदिरों में भगवान कृष्णा के जन्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस मौके पर भला टीवी के उन पॉपुलर स्टार्स को कैसे भूला जा सकता है, जिन्होंने शोज में भगवान कृष्णा की भूमिका निभाई है. कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर जानते हैं कि कृष्णा का रोल निभाने वाले ये एक्टर्स अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
Janmashtami 2022: 18 अगस्त को देशभर में धूमधाम से कृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जायेगा. हालांकि, अभी जन्माष्टमी की तारीख को लेकर कशमकश बनी हुई है. कई लोग 18 को जन्माष्टमी मना रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे हैं जो 19 को कृष्णा जन्माष्टमी करेंगे. कृष्ण जन्माष्टमी की बात चली है, तो भला हम उन एक्टर्स को कैसे भूल सकते हैं, जिन्होंने टीवी पर भगवान कृष्णा के किरदार को जिया है. आइये जानते हैं कि टेलीविजन पर भगवान कृष्णा का रोल निभाने वाले एक्टर्स अब क्या कर रहे हैं?
सर्वदमन डी बनर्जी सर्वदमन डी बनर्जी ने 1993 में रामानंद सागर के शो 'कृष्णा' में भगवान कृष्णा का रोल अदा किया था. इस शो में सर्वदमन ने कृष्णा के रोल को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि जिया भी. इसलिये आज तक लोग उन्हें नंद किशोर के अवतार में भूल नहीं पाए हैं. हालांकि, एक्टर जय गंगा मैया और अर्जुन जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में भी देखा गया है. टीवी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सर्वदमन डी बनर्जी अब उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक एनजीओ चला रहे हैं. NGO के जरिये वो रोज ना सिर्फ कई बच्चों का पेट भरते हैं, बल्कि उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं.
नितीश भारद्वाज 1988 में 'महाभारत' में नितीश भारद्वाज ने कृष्णा का रोल अदा किया था. नितीश भारद्वाज ने कृष्णा के रोल को कुछ ऐसे निभाया कि लोग उन्हें सच में भगवान कृष्णा के तौर पर देखने लगे थे. 'महाभारत' में कृष्णा का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज अब सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर भी बन चुके हैं. 2018 में उन्हें केदारनाथ फिल्म में ब्रिजराज मिश्रा का रोल अदा किया था. 2021 में वो MX Player की सीरीज Samantar में नजर आये थे.
सौरभ राज जैन 2013 में 'महाभारत' में कृष्णा का रोल निभाने से पहले सौरभ राज जैन कई टीवी शोज में नजर आ चुके थे. पर असली पहचान उन्हें कृष्णा के किरदार से ही मिली. 'महाभारत' से लोकप्रिय होने के बाद उन्होंने 2021 में रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी हिस्सा लिया था. पर विनर नहीं बन पाये. टीवी के अलावा सौरभ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
सौरभ पांडे सौरभ पांडे भी टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं. सौरभ पांडे ने 'सूर्यपुत्र कर्ण' में भगवान कृष्णा का किरदार निभाया था. कृष्णा के रूप में सौरभ पांडे को लोगों ने बेइंतहा प्यार दिया. फिलहाल वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
मृणाल जैन मृणाल टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं. मृणाल जैन ने 'कहानी हमारे महाभारत की' में कृष्णा की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वो बंदिनी, हिटलर दीदी और उतरन जैसे शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं. टेलीविजन के अलावा मृणाल बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इन दिनों वो स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में डॉक्टर कुणाल खेर के रोल में देखे जा रहे हैं.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.