
James Anderson, ENG vs WI 1st Test: जेम्स एंडरसन के विदाई टेस्ट में छाए बेन स्टोक्स... बनाया अनोखा रिकॉर्ड, गस एटकिंसन ने भी रचा इतिहास
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के साथ ही इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से यादगार विदाई ली. मुकाबले में जेम्स एंडरसन के अलावा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन छाए रहे. स्टोक्स-एटकिंसन ने धांसू रिकॉर्ड्स बनाए.
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 114 रनों से जीत दर्ज की. क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच के तीसरे दिन (12 जुलाई) वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 136 रनों पर सिमट गई. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए थे और उसे 250 रनों की लीड मिली थी. जबकि वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 121 रन बनाए थे. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से यादगार विदाई ली.
स्टोक्स-एटकिंसन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
इस मुकाबले में जेम्स एंडरसन के अलावा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन छाए रहे. स्टोक्स ने इस मुकाबले के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए. स्टोक्स इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट का डबल हासिल करने वाले दुनिया के छठे एवं पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं. स्टोक्स ने अब तक 260 इंटरनेशनल मैचों में 35.75 की औसत से 10,368 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 56 अर्धशतक शामिल रहे. बेन स्टोक्स का बेस्ट स्कोर 258 रन रहा है. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 34.44 की एवरेज से 301 विकेट लिए हैं.
Jimmy's family and the whole of Lord's rise to applaud a true legend of the game 🥰 They don't make 'em like Jimmy Anderson anymore ❤️ pic.twitter.com/seXVMuFQhG
बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान अपने पहले ही ओवर में बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की. इस विकेट के साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बनया. मैकेंजी को आउट करके स्टोक्स ने स्पेशल शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक पूरा किया. मैकेंजी का विकेट स्टोक्स के टेस्ट करियर का 200वां विकेट था. साथ ही इंग्लिश धरती पर ये उनका 100 टेस्ट विकेट भी था. यही नहीं इस विकेट के साथ ही स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट कार्ल हूपर (वेस्टइंडीज) सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.