![Italy के Presena Glacier को कपड़े से ढंक रहे हैं Climate Experts, टूटने का है खतरा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/12/870528-glacier.jpg)
Italy के Presena Glacier को कपड़े से ढंक रहे हैं Climate Experts, टूटने का है खतरा
Zee News
क्लाइमेट चेंज (Climate Changes) के कारण पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है. उत्तरी इटली के प्रेसेना ग्लेशियर को पिघलने से रोकने के लिए कपड़े से ढंकना पड़ रहा है. 1.2 लाख वर्ग मीटर के ग्लेशियर (Glacier) को ढंकने में एक महीने का समय लगेगा.
इटली: जलवायु में तेजी से हो रहा परिवर्तन और बढ़ता तापमान (Rising Temperature) बड़े खतरे पैदा कर रहे है. ग्लेशियर्स (Glaciers) की बर्फ पिघल रही है, समुद्रों का जल स्तर बढ़ रहा है, दुनिया की सबसे ठंडी जगहों के लोग गर्मी में झुलस रहे हैं. यह हालात प्रकृति के आने वाले प्रकोप की बड़ी आहट हैं. क्लाइमेट चेंज का एक और चिंताजनक मामला इटली (Italy) में सामने आया है. यहां का एक ग्लेशियर तेजी से सिकुड़ रहा है, उसे टूटने से रोकने के लिए विशेषज्ञ कई कोशिशें करने में जुटे हुए हैं. उत्तरी इटली का प्रेसेना ग्लेशियर (Presena Glacier) तेजी से पिघल रहा है और जल्द ही इसके टूटने का खतरा पैदा हो गया है. जाहिर है इस ग्लेशियर का टूटना बड़ी तबाही ला सकता है. लिहाजा जलवायु विशेषज्ञ (Climate Experts) अब इस ग्लेशियर को कपड़े की लंबी पट्टियों से ढंक रहे हैं. कपड़े की यह पट्टियां खास तकनीक से बनाई गई हैं, यह सूर्य की गर्म किरणों को रिफ्लेक्ट करेंगी, ताकि कपड़े के नीचे की बर्फ न पिघले. विशेषज्ञों का कहना है कि यह सुरक्षात्मक आवरण (Protective Cover) 70 फीसदी बर्फ को पिघलने से रोकेगा.More Related News