![Irmgard Furchner: जानें कौन है 97 साल की इरगार्ड फर्चनर, 10,505 लोगों की हत्या में रही शामिल, 2 साल की हुई सजा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/12/21/1492098-poland-nazi-concentration-camp.jpg)
Irmgard Furchner: जानें कौन है 97 साल की इरगार्ड फर्चनर, 10,505 लोगों की हत्या में रही शामिल, 2 साल की हुई सजा
Zee News
Irmgard Furchner: बर्लिन. 97 वर्षीय टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर को 10,505 लोगों की हत्या में शामिल होने का दोषी ठहराया गया है. इरगार्ड फर्चनर को जर्मनी के इत्जेहो की एक अदालत ने मंगलवार को दो साल की निलंबित जेल की सजा सुनाई. नाबालिग उम्र में फर्चनर ने नाजी कब्जे वाले पोलैंड में ग्दान्स्क के पास स्टटथोफ कैंप में काम किया था.
बर्लिन. 97 वर्षीय टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर को 10,505 लोगों की हत्या में शामिल होने का दोषी ठहराया गया है. इरगार्ड फर्चनर नाम की यह महिला नाजी पोलैंड के एक कंसंट्रेशन कैंप में काम करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है.
दो साल की सजा बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इरगार्ड फर्चनर को जर्मनी के इत्जेहो की एक अदालत ने मंगलवार को दो साल की निलंबित जेल की सजा सुनाई.
More Related News