Iran Election: इब्राहीम रईसी चुने गए नए राष्ट्रपति, देश को किया संबोधन, कही ये अमह बात
Zee News
रिपोर्ट के मुताबिक कुछ देर पहले इब्राहीम रईसी ने मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाक़ात की. इसके बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए.
तेहरान: ईरान (Iran) के मौजूदा चीफ जस्टिस इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) ने राष्ट्रपति चुनाव में कामयाबी हासील कर ली है. इसके लिए इब्राहीम रईसी ने ईरानी शहरियों का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि वो सभी के भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक ईरान के वज़ीरे दाखिला अब्दुलरज़ा रहमानी फ़ज़ली ने वज़ारते दाखिला में राष्ट्रपति चुनाव के आखिरी नतीजे का ऐलान किया.More Related News