IPL Auction 2024: 24.75 करोड़ में KKR ने खरीदा सिर्फ 1 खिलाड़ी, फिर सस्ते में हाथ आए ये 10 खिलाड़ी
AajTak
KR IPL 2024 Players List: आईपीएल ऑक्शन 2024 के दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क रहे. जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत में खरीदा. इस तरह वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. लेकिन फिर कोलकाता ने 10 खिलाड़ी तो बेहद सस्ते में खरीद लिए.
Kolkata Knight riders IPL 2024 Auction, Players List: इस बात पर यकीन करना अब भी थोड़ा मुश्किल हो रहा कि जिस कोलकाता नाइटराइडर्स ने केवल एक खिलाड़ी (मिचेल स्टार्क को) खरीदने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर डाले. उसके बाद उन्होंने बाकी 10 खिलाड़ी करीब 7 करोड़ करोड़ में खरीद लिए.
इन सब खिलाड़ियों को खरीदने के लिए KKR टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के CEO वेंकी मैसूर (Venky Mysore), कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit), असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) व अन्य लोग दुबई के कोकाकोला एरिना में मौजूद थे.
जैसे ही कोलकाता ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा, इसके बाद तुरंत बाद ही ही वेंकी मैसूर मुस्कराए और गौतम गंभीर के कंधे पर हाथ रख दिया. यानी यह पहले से ही केकेआर की रणनीति का हिस्सा था कि वो हर हाल में मिचेल स्टार्क को खरीदना ही चाहते हैं. वेंकी ने ऑक्शन के बाद कहा कि हर ऑक्शन हमेशा से ही टेंशन देने वाला रहता है.
2011 में उनका KKR के साथ पहला साल था, उस समय गौतम गंभीर को टीम में 11.04 करोड़ की कीमत में खरीदा था. यह उस समय का रिकॉर्ड प्राइज था, तब भी टीम गौतम गंभीर को खरीदना चाहती थी. इस तरह उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मिचेल स्टार्क को भले ही उन्होंने रिकॉर्ड कीमत में खरीदा हो, पर वो बहुत ही एक्साइटिंग खिलाड़ी हैं. वेंकी ने कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी कीमत के हिसाब से खिलाड़ी को नहीं आंकती है.
Surreal 🫣 INR 24.75 Crore 💰#KKR fans, make way for Mitchell Starc who's ready to bowl in 💜💛#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/E6dfoTngte
यानी वेंकी के इस बयान से यह स्पष्ट है कि कोलकाता इस माइंडसेट के साथ जाती है, अगर कोई खिलाड़ी उन्हें खरीदना है तो फिर उसे खरीदने के लिए किसी भी कीमत पर टीम जाने को तैयार रहती है.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.