![IPL auction 2024: 'विराट कोहली 42 और जसप्रीत बुमराह 41 करोड़', मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की IPL बोली पर भड़के आकाश चोपड़ा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/6583036e9603e-virat-kohli-200828370-16x9.jpg)
IPL auction 2024: 'विराट कोहली 42 और जसप्रीत बुमराह 41 करोड़', मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की IPL बोली पर भड़के आकाश चोपड़ा
AajTak
IPL 2024 के लिए हुई मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर फ्रेंचाइजीज ने जमकर पैसा लुटाया. इस नीलामी को देखकर कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान रह गए. इनमें से एक पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा भी हैं, जिन्होंने इन दोनों बड़ी नीलामी पर आपत्ति जताई है.
IPL auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर फ्रेंचाइजीज ने जमकर पैसा लुटाया. दोनों ने मिलकर 45.25 करोड़ रुपये कमा लिए. इस नीलामी को देखकर कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान रह गए.
इनमें से एक पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा भी हैं, जिन्होंने इन दोनों बड़ी नीलामी पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि अगर इन्हें इतने पैसे मिले हैं, तो फिर विराट कोहली 42 करोड़ और जसप्रीत बुमराह तो 41 करोड़ रुपये में बिकने चाहिए.
'एक को इतने पैसे और दूसरे को इतने कम'
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'इस समय टी20 का नंबर-1 बॉलर कौन है? इस समय IPL का नंबर-1 बॉलर कौन है? उसका नाम है जसप्रीत बुमराह. बुमराह को मिलते हैं 12 करोड़ और मिचेल स्टार्क को मिलते हैं 25 करोड़. ये बहुत गलत है यार. मैं चाहता हूं कि सबको ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलें, लेकिन ये बात भी तो सही नहीं है ना. क्योंकि यह इंडियन प्रीमियर लीग है. अब सप्लाई डिमांड की कहानी हुई तो एक को इतने पैसे और दूसरे को इतने कम.'
आकाश ने कहा, 'लॉयल्टी इज रॉयल्टी. अगर बुमराह मुंबई इंडियंस को कहे कि मुझे छोड़ दीजिए और मैं जाता हूं ऑक्शन में. या फिर यही बात कोहली कह दें RCB को. फिर इनके प्राइस तो क्या 35 करोड़ में खरीदोगे ना. ऐसा ही होना चाहिए. अगर ये ऑक्शन में मार्केट तय करती है कि मिचेल स्टार्क की कीमत 25 करोड़ हो सकती है तो यही मार्केट ये भी तय करेगी कि विराट कोहली तो 42 करोड़ के होने चाहिए और बुमराह तो 41 करोड़ के होने चाहिए और रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी भी होने चाहिए.'
भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसे खर्च होने चाहिए
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.