IPL 2024, MS Dhoni RCB vs CSK: एमएस धोनी की वजह से बाहर हुई चेन्नई... 110 मीटर के छक्के ने यूं पलट दिया मुकाबला!
AajTak
धोनी ने यश दयाल की गेंद पर लेग साइड में 110 मीटर लंबा छक्का लगाया. देखा जाए तो यह सिक्स ही सीएसके की हार का कारण बना. चूंकि इस सिक्स के चलते गेंद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर चली गई थी, ऐसे में अंपायर को नई गेंद का इस्तेमाल करना पड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार छठी जीत दर्ज करके आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से हरा दिया. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके के खिलाफ कम से कम 18 रनों से जीत की जरूरत थी. यानी सीएसके यदि 201 रन भी बना लेती तो आरसीबी को पछाड़ वो प्लेऑफ में पहुंच जाती, मगर ऐसा हो नहीं पाया.
...तो धोनी का ये सिक्स बना हार की वजह
सीएसके को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे. तब महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे. ऐसे में ये काम कतई मुश्किल नहीं था. आखिरी ओवर में यश दयाल की पहली गेंद फुल टॉस गिर गई, जिसपर धोनी ने लेग साइड में 110 मीटर लंबा छक्का लगाया. वैसे दयाल ने यॉर्कर मारने का प्रयास किया था, मगर गेंद गीली होने के चलते वह ऐसा नहीं कर पाए. हालांकि यश दयाल ने इसके बाद बेजोड़ वापसी करते हुए आरसीबी की नैया पार लगा दी.
Nail-biting overs like these 📈 Describe your final over emotions with an emoji 🔽 Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/XYVYvXfton
देखा जाए तो धोनी द्वारा लगाया गया 110 मीटर का सिक्स सीएसके की हार का कारण बना. चूंकि इस लंबे सिक्स के चलते गेंद चिन्नास्वामी स्टेडियम के पार चली गई थी, ऐसे में अंपायर को नई गेंद मंगानी पड़ी. नई गेंद से यश दयाल ने बाजी पलट दी. वह गेंद सूखी थी, जिसके चलते दयाल उस पर पूरी तरह ग्रिप बना पाए. दयाल ने बैक ऑफ द हेंड स्लोअर गेंदें फेंकी, जिसपर सीएसके के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. दयाल ने स्लोअर गेंद पर ही धोनी को आउट किया था.
कार्तिक ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट!
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.