IPL 2024 injured unavailable players List: आईपीएल से अब तक 13 खिलाड़ी बाहर, 'बेबी मलिंगा' के बाद कंगारू गेंदबाज का कटा टिकट, कौन होगा किसका रिप्लेसमेंट
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत आज (22 मार्च) से हो रही है. पर दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग के शुरू होने से पहले ही कई टीमों से स्टार खिलाड़ी अब तक बाहर हो चुके हैं, कई खिलाड़ी चोट तो कुछ व्यक्तिगत वजहों से बाहर हुए हैं. देखिए आईपीएल से बाहर हो चुके खिलाड़ियों की अपडेटेड लिस्ट
IPL 2024 Unavailable Players and replacements List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत आज ( 22 मार्च 2024) से हो रही है. मगर उससे पहले ही एक के बाद एक लगातार कई टीमों को बड़े झटके लगे हैं. कुछ खिलाड़ी इंजरी तो कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाहर हो चुके हैं. आईपीएल के इस सीजन से अब तक मोहम्मद शमी, मार्क वुड, जेसन रॉय और हैरी ब्रूक समेत कई स्टार प्लेयर बाहर हुए हैं. अब तक की उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 13 खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से बाहर हो चुके हैं.
आईपीएल से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट में नाम राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा का जुड़ा है. वहीं चेन्नई की टीम से 'बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना भी बाहर हुए हैं.
जाम्पा ने व्यक्तिगत कारणों की वजहों से आईपीएल से पीछे हटने का फैसला किया है. जाम्पा ने पिछले सीजन में छह मैच खेले, इसमें उन्होंने 23.50 के एवरेज से आठ विकेट लिए. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत में 22 रन देकर तीन विकेट भी शामिल थे.
जाम्पा के हटने से राजस्थान का बॉलिंग अटैक और कमजोर हो गया है, क्योंकि वे पहले से ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बिना हैं. कृष्णा ने फरवरी के अंत में अपने लेफ्ट प्रोक्सिमल क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी करवाई थी. वहीं आईपीएल 2024 शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यानी 21 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स को भी तगड़ा झटका लगा, जब 'बेबी मलिंगा' पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए. यह भी पढ़ें: 10 IPL खिताब जिताने वाले 2 दिग्गज कप्तानों के युग का अंत... एक को हटाया, दूसरे ने चौंकाया
अब बात मथीशा पथिराना की. पथिराना आईपीएल 2024 से बाहर होने वाले दूसरे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज हैं. इससे पहले बाएं हाथ के दिलशान मदुशंका जो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले थे, वो भी पूरे सीजन से इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. पथिराना की चोट चेन्नई के लिए एक बड़ा झटका है, जो पहले से ही न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे के बिना है. कॉन्वे अंगूठे की चोट के कारण मई तक बाहर हो गए हैं.
बात पथिराना की हो तो आईपीएल 2023 में उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया था, कम से कम 90 गेंदें फेंकने के बाद डेथ ओवर्स (16 से 20 ओवर के बीच) में उनकी इकोनॉमी 8.00 थी, जो सर्वश्रेष्ठ रही. पथिराना की अनुपस्थिति संभावित रूप से बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के लिए जगह बना सकती है.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.