
IPL 2022, Mega Auction, Charu Sharma: घर में गेस्ट, चेयरमैन का एक फोन और चारु शर्मा ऑक्शन वेन्यू में तुरंत हाजिर, वो भी बेंगलुरु के ट्रैफिक में
AajTak
मेगा ऑक्शन शुरु होने के ठीक ढाई घंटे बाद एक हादसा हुआ. ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की बीच ऑक्शन में तबीयत बिगड़ी जिससे वह स्टेज से नीचे गिर गए.
मेगा ऑक्शन शुरु होने के ठीक ढाई घंटे बाद एक हादसा हुआ. ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की बीच ऑक्शन में तबीयत बिगड़ी जिससे वह स्टेज से नीचे गिर गए. इस हादसे के बाद मेगा ऑक्शन को बीच में रोकना पड़ा. हालांकि हादसे के कुछ देर और प्राथमिक उपचार के बाद Hugh Edmeades पहले से बेहतर हो गए लेकिन गवर्निंग काउंसिल ने उन्हें आराम देकर एक नए चेहरे को बुलाना ठीक समझा.
नए चेहरे के लिए बेगलुरु में ही मौजूद चारु शर्मा एक बेहतरीन विकल्प साबित हुए. चारु शर्मा ने एक ऑनलाउन प्लेटफॉर्म से बात करते हुए कहा कि उन्होंने उस वक्त तक टीवी भी ऑन नहीं किया था. चारु ने बताया कि उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल का फोन पहुंचा और उन्होंने उनसे साफ शब्दों में कहा, 'जल्दी से तैयार हो और वेन्यू में पहुंचो. यहां एक इमरजेंसी है.'
बातचीत के दौरान चारू ने बताया कि उस वक्त तक उन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी लेकिन वह तुरंत ITC Gardenia होटल की तरफ निकल गए. उन्होंने बताया कि उनका घर उसी होटल के पास था जिस वजह से वह वहां पर बिना ट्रैफिक में फंसे पहुंच गए. जब ब्रजेश पटेल का फोन चारु शर्मा के पास पहुंचा तब उनके घर में मेहमान आए हुए थे.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.