IP से कैसे ट्रेस की जाती है किसी की लोकेशन? VPN यूज करने के बाद भी पकड़े जा सकते हैं क्रिमिनल्स
AajTak
दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में बॉम्ब थ्रेट के ईमेल किए गए हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि ईमेल किसने किया है. सोर्स बता रहे हैं कि ईमेल आईडी में Russia की IP है. हालांकि ये ईमेल भारत से भी किया गया हो सकता है, क्योंकि IP एड्रेस बदल कर किसी दूसरे देश की IP यूज करके कोई भी ईमेल कर सकता है.
दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी ईमेल के ज़रिए दी गई. हालाँकि पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं मिला. अब पुलिस ये जाँच कर रही है कि ईमेल किसने किया है. रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि स्पेशल सेल ने IP एड्रेस ट्रेस किया है और वो IP दूसरे देश की है. मुमकिन है कि कोई भारत में बैठा इंसान भी ये काम दूसरे देश की IP यूज करके कर रहा होगा.
लेकिन ये कैसे मुमकिन है? कैसे कोई दूसरे देश की IP यूज करके ईमेल कर सकता है? जवाब बेहद सिंपल है… ऐसा कोई भी कर सकता है. प्रॉक्सी या वीपीएन यूज करके अपनी IP बदली जा सकती है. एक जनरल परसेप्शन ये है कि VPN यूज करके किए जाने वाले ईमेल ट्रेस नहीं होते हैं. लेकिन आपको बता दें कि VPN और Proxy के ज़रिए IP या लोकेशन बदल के भेजा जाने वाला Email भी आसानी से ट्रेस किया जा सकता है.
ज़्यादातर VPN और Proxy फ़्री सर्विस देते हैं और इनकी क्वॉलिटी अच्छी नहीं होती. इनके ज़रिए किए जाने वाले ईमेल या कोई भी कम्यूनिकेशन आसानी से ट्रेस किए जा सकते हैं. हालाँकि हाई क्वॉलविटी पेड VPN में स्ट्रॉन्ग एन्क्रिप्सन यूज किया जाता है और तब ट्रेस किया जाना मुश्किल होता है.
हालांकि पुलिस कह रही है कि मल्टीपल सर्वर से ईमेल आए हैं, इसलिए अभी तक किसी की लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकी है. पुलिस ने ये भी कहा है कि इसके लिए इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन की भी मदद ली जा रही है.
क्या होते हैं VPN?
VPN या वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एक टेक्नोलॉजी है जो इंटरनेट के साथ आपका कनेक्शन सिक्योर और प्राइवेट बना देता है. VPN में एन्क्रिप्शन यूज किया जाता है और स्पेशल सर्वर के जरिए आपके इंटरनेट पर किए गए कम्यूनिकेशन को दूसरी जगह नहीं जाने देता है. VPN दरअसल आपके डिवाइस के लिए एक वर्चुअल या फेक आईडेंटिफिकेशन नंबर बना देता है जिसे आप IP कहते हैं. ये आपके डिवाइस की असली IP को हाइड कर देता है. इस वजह से किसी और लोकेशन की IP दूसरों को मिलती है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.