International Day of Yoga 2021: 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जानें थीम और इस साल की खासियत
Zee News
International Yoga Day 2021 Theme and Importance: जानें क्या है इंटरनेशनल योगा डे 2021 थीम और इसका महत्व. क्या आपको पता है कि यह दिन 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है.
योग का महत्व और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) मनाया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इस दिवस को मनाने के लिए 21 जून को ही क्यों चुना गया. अगर नहीं तो इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे. लेकिन उससे पहले बता दें कि इस साल 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (विश्व योग दिवस) मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत साल 2015 से हुई थी. इंटरनेशनल डे ऑफ योगा (International Day of Yoga Celebration) को मनाने की अपील संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितंबर 2014 को की गई थी. संयुक्त राष्ट्र में हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस (World Yoga Day) मनाने का प्रस्ताव रखने के बाद केवल 90 दिनों के अंदर 193 देशों में से 177 देशों ने 11 दिसंबर 2014 को पूर्ण बहुमत के साथ इसको समर्थन दिया. योग दिवस का आधिकारिक नाम 'अन्तररो योग दिवस' है.