
Indian Cricketer Flop in World Cup Final: शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव... नौसिखियों ने ऐसे डुबो दी फाइनल में भारतीय टीम की लुटिया
AajTak
1983 और 2011 के बाद भारतीय टीम के पास इस बार तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने का मौका था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से हराकर यह सपना तोड़ दिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को कुछ खिलाड़ियों की अनुभवहीनता ही भारतीय टीम को ले डुबी. इस फाइनल मुकाबले में 3 नौसिखिए बल्लेबाज शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव उतरे थे.
Indian Cricketer Flop in World Cup Final: भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.
भारतीय टीम ने मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए थे. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 43 ओवरों में ही 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच के असली मुजरिम कौन हैं? इसको लेकर हर जगह अलग-अलग चर्चाएं चल रही हैं.
पहला वर्ल्ड कप खेल रहे थे सूर्या, श्रेयस और गिल
मगर इस मैच में गौर करने वाली एक बात ये है कि फाइनल मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों की अनुभवहीनता ही भारतीय टीम को ले डुबी. इस फाइनल मुकाबले में 3 नौसिखिए बल्लेबाज शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव उतरे थे. यह तीनों ही प्लेयर अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे थे.
इन तीनों का ही प्रदर्शन लीग स्टेज तक शानदार रहा था, लेकिन फाइनल के दबाव के आगे बिखरते नजर आए. श्रेयस ने फाइनल से पहले तक 10 मैचों में 464 रन बनाए थे. गिल ने लीग स्टेज के 8 मुकाबलों में 327 और सूर्या ने 6 मैचों में 88 रन बनाए थे.
फाइलन से पहले वर्ल्ड कप में तीनों का प्रदर्शन

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.