India vs West Indies 2nd ODI: टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ बनाएगी ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना असंभव! 'सर जडेजा' रचेंगे इतिहास
AajTak
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला आज (29 जुलाई) को खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर आज जीतती है तो सीरीज में 2-0 से आगे हो जाएगी. यह मैच भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में कई दिलचस्प रिकॉर्ड बन सकते हैं.
India Vs West Indies 2023 Second ODI Stats, Records: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (29 जुलाई) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में होगा. इस मैच में टीम इंडिया कई दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. वैसे रोहित शर्मा एंड कंपनी चाहेगी इस मैच को जीतकर जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी.
वेस्टइंडीज ने घरेलू मैदान पर अपनी पिछली पांच द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई है और अब वह छठी सीरीज भी हारने की कगार पर है. वहीं वनडे क्रिकेट में रवींद्र जडेजा 200 विकेट से छह विकेट दूर हैं. वह अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन जाएंगे. वह वेंकटेश प्रसाद के 196 विकेटों की संख्या को पार करने से भी तीन विकेट दूर हैं. वहीं 200 विकेट पूरे करते ही वो कपिल देव (3783 रन और 253 विकेट) के बाद वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
भारतीय टीम यदि दूसरे वनडे मुकाबले को जीतती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीत होगी. भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 12 वनडे सीरीज में जीत हासिल कर चुका है, जो किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. अब भारत के पास इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को और दुरुस्त करने का मौका है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ मई 2006 में वनडे सीरीज जीती थी.
From hunting in pairs with the ball to summing up @imVkohli's one-handed grab 🙌 Presenting Bowling Brilliance from Barbados ft. @imjadeja & @imkuldeep18 😎 - By @ameyatilak Full Interview 🎥🔽 #TeamIndia | #WIvIND https://t.co/ND2EZ2Lbzz pic.twitter.com/lZbTCq5kV1
भारतीय टीम ने पहले वनडे में पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. अब रोहित ब्रिगेड यदि इस मुकाबले को अपने नाम करती है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगी. भारतीय समयानुसार दूसरा वनडे मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
एक टीम के खिलाफ लगातार वनडे सीरीज जीत 12 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2022*) 11 पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-2021) 10 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999-2022) 9 साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018) 9 भारत बनाम श्रीलंका (2007-2021)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.