India vs West Indies: 'कमजोर' वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया करेगी तगड़ा प्रहार, कोहली-रोहित बनाएंगे बड़े रिकॉर्ड्स
AajTak
वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई, जिसके चलते उसका मनोबल काफी गिरा हुआ है. उम्मीद की जा रही है भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करेगी. टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ी कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाना है. भारतीय टीम को पिछले महीन वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम उन कड़वी यादों को भुलाकर WTC के नए चक्र का दमदार आगाज करना चाहेगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
टेस्ट मैचों के बाद होने वाली वनडे सीरीज भी भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित रहेगी. इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, ऐसे में ओडीआई सीरीज के जरिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी. वैसे भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
वेस्टइंडीज का हालिया प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है. वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी, जिसके चलते उसका मनोबल काफी गिर चुका है. उसे नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड जैसी टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करेगी. टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ी कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में...
किंग कोहली को बनाने होंगे 102 रन
विराट कोहली के पास वनडे सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. यदि कोहली 102 रन बना लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल में अपने 13 हजार रन पूरे कर लेंगे. अबतक केवल चार बल्लेबाज ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. कोहली ने 274 वनडे मैचों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं, इसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल रहें.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.