India vs USA Match, T20 World Cup 2024: आज भारतीय टीम पहुंचेगी वर्ल्ड कप के सुपर-8 में? पाकिस्तान भी करेगा दुआ, USA से टक्कर
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम और अमेरिका (USA) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत की और क्वालिफाई करने की मजबूत दावेदार है. दूसरी ओर मुश्किल स्थिति में घिरी पाकिस्तान टीम भी भारत की जीत की दुआ करेगी.
India vs USA Match, T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (12 जून) भारतीय टीम और अमेरिका (USA) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा.
जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत की और क्वालिफाई करने की मजबूत दावेदार है. दूसरी ओर मुश्किल स्थिति में घिरी पाकिस्तान टीम भी भारत की जीत की दुआ करेगी.
दरअसल, पाकिस्तान को क्वालिफाई करना है, तो उसे अपना बाकी बचा एक मैच जीतना होगा, साथ ही दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले गंवा दे. फिलहाल, इस ग्रुप-ए में भारतीय टीम और अमेरिका दोनों के बराबर 2-2 अंक हैं. भारत अभी टॉप पर है. पाकिस्तान ने 3 में से 1 मैच जीता है.
अमेरिका को कमजोर समझना गलती होगी
भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अमेरिका के खिलाफ इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करके आगे के कड़े मैचों के लिए लय हासिल करने की कोशिश करेंगे. अमेरिका की टीम भले ही अनुभवहीन है, लेकिन उसने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और भारत उसे किसी भी तरह से कम आंकने की कोशिश नहीं करेगा.
नसाऊ काउंटी मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं रही है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन को दोहराने से बचना चाहेंगे, जब टीम ने 30 रन के अंदर अपने अंतिम 7 विकेट गंवा दिए थे. अमेरिका के खिलाफ ढीला रवैया भारत को भारी पड़ सकता है, क्योंकि यह टीम पहले पाकिस्तान को भी हरा चुकी है.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.